37 साल बड़े सुपरस्टार की बनी मां, स्क्रिप्ट सुन लगा झटका, करियर खत्म होने का था डर, फिल्म ने जीते 18 अवार्ड


Vidya Balan
Image Source : INSTAGRAM/@BALANVIDYA
विद्या बालन

फिल्म इंडस्ट्री जहां अक्सर कम उम्र की एक्ट्रेस मां या सास के किरदार निभाने से मना कर देती हैं। वहीं, बहुत सी फिल्में तो ऐसी हैं, जिनमें कई अभिनेत्रियां अपने से बड़े अभिनेताओं की मां का किरदार निभाती नजर आई हैं और छा गईं। लेकिन, इस बॉलीवुड हीरोइन ने 15 साल पहले अपने से 37 साल बड़े अमिताभ बच्चन की मां की भूमिका निभाने का फैसला किया था जो आसान नहीं था। हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि विद्या बालन हैं। उन्हें कहा गया था कि अगर तुमने 30 की उम्र में मां का किरदार निभाया तो तुम्हारा करियर खत्म हो जाएगा। लेकिन, जब 2009 में फिल्म ‘पा’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो विद्या को स्क्रीन पर देख लोगों की सोच रातोंरात बदल गई। 15 करोड़ रुपये के मामूली बजट में बनी इस फिल्म ने 48 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और 18 पुरस्कार जीते, जिनमें सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी शामिल था।

30 साल की एक्ट्रेस ने निभाया था अमिताभ बच्चन की मां का किरदार

‘पा’ की रिलीज के वक्त विद्या सिर्फ 30 साल की थीं और बॉलीवुड में तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रही थीं। प्रोजेरिया से पीड़ित बच्चे की परवरिश करने वाली एक मां का उनका किरदार न सिर्फ उनकी पिछली भूमिकाओं से अलग था बल्कि इंडस्ट्री की हर एक्ट्रेस के लिए एक मैसेज था कि वो चाहें तो कोई भी किरदार किसी भी उम्र में निभा सकती हैं। फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में विद्या ने उस समय की खुलकर बात की। उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘जब बाल्की सर ने मुझे स्क्रिप्ट सुनाई और कहा कि वह चाहते हैं कि मैं और अभिषेक बच्चन सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के माता-पिता का रोल प्ले करें तो मुझे लगा कि उनका दिमाग खराब हो गया है… मुझे जबरदस्त झटका लगा।’ हालांकि, जब उन्हें पूरी स्क्रिप्ट सुनाई गई तो उनके अंदर से किसी ने कहा कि यही वो रोल है, जिसका उन्हें इंतजार था।

एक किरदार ने बदल दी विद्या बालन की जिदंगी

उनकी मुश्किलें तब ज्यादा बढ़ गई थीं जब उन पर बाहरी दबाव था। एक्ट्रेस के दोस्त और इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने उन्हें इस ऑफर के लिए हां न करने की सलाह दी और चेतावनी दी कि करियर की शुरुआत में ही एक बड़ी उम्र की महिला का किरदार निभाने के कारण खत्म हो जाएगा और हमेशा के लिए टाइपकास्ट बन कर रह जाओगी। लेकिन, एक लेखक और फिल्म निर्माता सहित कुछ भरोसेमंद दोस्तों के साथ जब विद्या बालन ने स्क्रिप्ट शेयर की तो उन्होंने एक्ट्रेस को आगे बढ़ने की सलाह दी, जिसके बाद वह निश्चिंत हो गईं। उन्हें किरदार के लिए आज भी खूब सराहा जाता है। आर बाल्की द्वारा निर्देशित ‘पा’ में अमिताभ बच्चन ने 12 साल के ऑरो की भूमिका निभाई थी जो प्रोजेरिया से जूझ रहा एक लड़का है। वहीं अभिषेक बच्चन ने उनके पिता की भूमिका निभाई और विद्या ने मां की। बता दें कि ‘पा’ उस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक थी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *