
आकाश दीप और बेन डकेट
ओवल टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत होने के साथ भारतीय टीम की पहली पारी सिर्फ 224 रन बनाकर सिमट गई, जिसके बाद इंग्लैंड टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों की तरफ से काफी तेज शुरुआत देखने को मिली। बेन डकेट और जैक क्रॉली की जोड़ी ने मिलकर सिर्फ 12 ओवर्स में ही स्कोर को 92 रनों तक पहुंचा दिया था। डकेट ज्यादा आक्रामक तरीके से खेल रहे थे जिसमें उन्होंने स्विंग होती गेंदों के खिलाफ रिवर्स स्वीप में छक्का भी लगाया। वहीं इस दौरान आकाश दीप और बेन डकेट के बीच कुछ कहासुनी भी देखने को मिली जिसके बाद जब डकेट को आकाश दीप ने पवेलियन भेजा तो उस समय उन्होंने जिस तरह से सेंडऑफ दिया उसे देख सभी हैरान रह गए।
केएल राहुल ने आकाश दीप को पीछे खींचकर बुलाया वापस
इंग्लैंड की पारी का जब 13वां ओवर शुरू हुआ तो भारत की तरफ से आकाश दीप गेंदबाजी कर रहे थे, जिसमें पहली चार गेंदें जो बेन डकेट ने खेली वह एक भी रन बनाने में कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद डकेट ने पांचवीं गेंद जो ऑफ स्टंप से थोड़ा बाहर की तरफ जा रही थी उसपर रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर सीधे ध्रुव जुरेल के दस्तानों में चली गई। आकाश दीप ने जैसे ही डकेट को आउट किया उसके बाद वह उनके गले में हाथ डालकर कुछ कहते हुए दिखाई दिए। आकाश दीप इस दौरान डकेट को पवेलियन की तरफ छोड़ने के लिए बढ़ चुके थे, लेकिन इसी बीच केएल राहुल ने तुरंत आकाश दीप को पीछे खींचा और वापस बुलाया। बेन डकेट 38 गेंदों का सामना करने के बाद 43 रन बनाने में कामयाब हुए जिसमें उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए।
आकाश दीप ने चौथी बार बनाया बेन डकेट को अपना शिकार
आकाश दीप का टेस्ट क्रिकेट में बेन डकेट के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार देखने को मिलता है, जिसमें दोनों के बीच अब तक 5 पारियों में आमना-सामना देखने को मिला है। आकाश दीप इस दौरान चार बार डकेट को अपना शिकार बनाने में कामयाब हुए हैं। डकेट ने आकाश दीप की 55 गेंदों का सामना किया है, जिसमें वह 10 के औसत से सिर्फ 40 रन ही बनाने में कामयाब हुए हैं और इसमें छह चौके और एक छक्का शामिल है।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: इस खिलाड़ी ने खुद ही खड़ा कर लिया अपने करियर पर संकट, हर मिले मौके पर हुआ फेल
शार्दुल ठाकुर अचानक बन गए कप्तान, अजिंक्य रहाणे और पुजारा को नहीं मिली जगह