
शुभमन गिल
भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुल चार बदलाव हुए है, जिसमें मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दौरान चोटिल होने वाले ऋषभ पंत भी इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। ओवल टेस्ट में टीम इंडिया को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें सिर्फ 224 रनों के स्कोर पर पहली पारी सिमट गई। शुरुआती चार मैचों में भारतीय टीम की तरफ से काफी शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली थी, जिसमें टीम इंडिया की हर पारी में सिक्स लगते हुए देखने को मिला था। इसका सबसे बड़ा कारण ऋषभ पंत थे जिनके ओवल टेस्ट से बाहर होने के साथ बल्लेबाजी में इसका असर साफ देखने को मिला।
पहली बार इस सीरीज में भारतीय पारी में नहीं लगा एक भी छक्का
भारतीय टीम को ओवल के मैदान पर ग्रीन टॉप विकेट मिला जिसपर बल्लेबाजी करना आसान काम नहीं था। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इसका पूरा फायदा भी उठाया और वहीं टीम इंडिया के बल्लेबाज एक बार भी इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाते हुए नहीं दिखाई दिए। भारतीय पारी में कुल 25 चौके ही पहली पारी के दौरान लगे लेकिन कोई भी बल्लेबाज एक भी छक्का लगाने में कामयाब नहीं हो सका। इसी के साथ इस टेस्ट सीरीज में पहली बार ऐसा हुआ है जब टीम इंडिया की तरफ से किसी पारी में एक भी छक्का नहीं लगा हो। इससे पहले शुरुआती चार टेस्ट मैचों में भारतीय टीम ने कुल 41 छक्के लगे हैं, लेकिन ओवल टेस्ट मैच में इसमें इजाफा नहीं हो सका।
छक्के लगाने के मामले में पंत अभी सबसे आगे
इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती चार मैचों में ऋषभ पंत का खौफ साफतौर पर इंग्लैंड के गेंदबाजों में देखने को मिला, वहीं इस सीरीज में अभी सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में पंत पहले नंबर पर चल रहे हैं, जिसमें उन्होंने कुल 17 छक्के लगाए हैं। वहीं इस लिस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल 12 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जिनके पास अभी ओवल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इसमें इजाफा करने का मौका होगा।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: आखिरी टेस्ट से अचानक बाहर हो गया ये खिलाड़ी, टीम पर गहराया संकट
LPL 2025 की इस तारीख से होगी शुरुआत, 3 स्थानों पर खेले जाएंगे मैच; छठी टीम जोड़ने की भी पूरी संभावना