
प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट
भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट के बीच तीखी बहस देखने को मिली। दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 224 रन बनाकर सिमट गई। वहीं इंग्लैंड टीम की शुरुआत काफी बेहतर देखने को मिली जिसमें उन्होंने अपना पहला विकेट 92 के स्कोर पर गंवाया, वहीं लंच के बाद दूसरे सेशन के खेल में जब इंग्लैंड को दूसरा झटका 129 के स्कोर पर लगा तो उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे जो रूट शुरू में थोड़ा असहज नजर आए, जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें कुछ अच्छी गेंदें भी फेंकी। इसी दौरान दोनों के बीच बहस भी देखने को मिली।
अंपायर्स को करना पड़ा बीच-बचाव, प्रसिद्ध और रूट दोनों से की बात
इंग्लैंड टीम की पहली पारी के दौरान 22वें ओवर में जब भारत की तरफ से गेंदबाजी करने के लिए प्रसिद्ध कृष्णा आए तो उनके इस ओवर की पहली पांच गेंद पर जो रूट एक भी रन बनाने में कामयाब नहीं हो सके। इसी दौरान प्रसिद्ध ने जो रूट से कुछ कहा जिसपर वह काफी नाराज हो गए। रूट ने ओवर की आखिरी गेंद को गली की तरफ खेला जो सीधे बाउंड्री लाइन के पार चली गई। इसी दौरान फिर से प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट के बीच बहस होने लगी जिसे देख मैदानी अंपायर्स को बीच में आना पड़ा ताकि दोनों प्लेयर्स को शांत कराया जा सके। फील्ड अंपायर कुमार धर्मसेना ने प्रसिद्ध कृष्णा को अलग ले जाकर उनसे और भारतीय कप्तान शुभमन गिल दोनों से बात की।
जो रूट 29 रन बनाकर लौटे पवेलियन
ओवल टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करना अभी तक काफी मुश्किल काम दिखा है। जो रूट जिन्होंने अपने पैर जमाएं थे कि मोहम्मद सिराज की अंदर आती एक गेंद को वह खेलने में चूक कर गए जिसमें उन्हें अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट करार दे दिया। रूट पहली पारी में 45 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 29 रन बनाकर आउट हो गए, जिसमें वह अपनी इस पारी में 6 चौके भी लगाने में कामयाब हुए।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: इस खिलाड़ी ने खुद ही खड़ा कर लिया अपने करियर पर संकट, हर मिले मौके पर हुआ फेल