अगस्त में बॉक्स ऑफिस पर बवंडर! साउथ की इन 11 फिल्मों का होगा धमाका, लिस्ट न करें मिस


Rajinikanth
Image Source : INSTA/@SUNPICTURES, @MOHANLAL
रजनीकांत और मोहनलाल

अगस्त 2025 में साउथ की कुछ बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। सितारों से सजी इन फिल्मों का लोगों को बेसब्री से इंतजार था जो अब बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। अगर आप बॉलीवुड या हॉलीवुड फिल्में नहीं देखना चाहते हैं तो साउथ की ये 13 धांसू फिल्में देख सकते हैं। हर हफ्ते एक से बढ़कर एक नई मूवीज बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली है। इन फिल्मों का बज इतना तगड़ा है कि दर्शक इनकी एडवांस बुकिंग का इंतजार कर रहे हैं। कॉमेडी से लेकर एक्शन, रोमांस हर तरह को जॉनर की फिल्में देखने को मिलने वाली है। आप भी इन फिल्मों की लिस्ट देख लीजिए ताकि कब कौन-सी फिल्म देखनी है आपको इसकी जानकारी रहे।

1. कुली

कलाकार: रजनीकांत, नागार्जुन अक्किनेनी, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, आमिर खान

निर्देशक: लोकेश कनगराज

भाषा: तमिल

जॉनर: एक्शन

रिलीज डेट: 14 अगस्त, 2025

‘कुली’ एक अपकमिंग तमिल फिल्म है, जिसमें रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक एक्शन मनोरंजक फिल्म बताई जा रही है जिसमें नागार्जुन अक्किनेनी और उपेंद्र राव भी हैं। उनके अलावा, फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी एक कैमियो भूमिका में होंगे।

2. बकासुर रेस्टोरेंट

कलाकार: हर्ष चेमुडु, विवा हर्ष, श्रीकांत अयंगर, प्रवीण, शाइनिंग फणी, गरुड़ राम

निर्देशक: एसजे शिवा

भाषा: तेलुगु

जॉनर: हॉरर कॉमेडी-ड्रामा

रिलीज डेट: 8 अगस्त, 2025

‘बकासुर रेस्टोरेंट’ एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसमें हर्ष चेमुडु मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म पांच युवाओं की कहानी है, जिनका सामना उनके आस-पास छिपी एक आत्मा से होता है।

3. मैंने प्यार किया

कलाकार: हृदु हारून, प्रीति मुखुंधन, असकर अली, जियो बेबी, मिधुन सुरेश, अर्जुन सुंदरेशन (अर्ज्यौ)

निर्देशक: फैजल फाजिलुदीन

भाषा: मलयालम

जॉनर: एक्शन ड्रामा

रिलीज डेट: 29 अगस्त, 2025

ओणम 2025 को हृदु हारून और प्रीति मुखुंधन अभिनीत फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ 29 अगस्त, 2025 को बड़े पर्दे पर आ रही है। यह फिल्म आर्यन के जीवन पर आधारित है जो मदुरै शहर में अपने प्यार निधि की तलाश में है। उसकी तलाश में उसके सामने आने वाली उथल-पुथल और वे कैसे बच निकलते हैं, यही कहानी का केंद्रबिंदु बन जाता है।

4. मेघलु चेपिना प्रेमा कथा

कलाकार: नरेश अगस्त्य, राबिया खातून, राधिका सरथकुमार, राजा चेम्बोलू

निदेशक:विपिन चक्राला

भाषा: तेलुगू

जॉनर: रोमांटिक ड्रामा

रिलीज डेट: 22 अगस्त, 2025

‘मेघलु चेपिना प्रेमा कथा’ एक तेलुगु भाषा का रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें एक संगीतकार वरुण और एक तकनीक-प्रेमी लड़की मेघना की कहानी है। वे कैसे रास्ते पार करते हैं और कैसे उन्हें प्यार मिलता है यही सब इसमें दिखाया गया है।

5. कामारोट्टू 2

कलाकार: प्रियंका उपेंद्र, स्वामीनाथन अनंतराम, रजनी बरद्वाज, नागेंद्र उर्स, निनासम अश्वथ

निर्देशक: ए परमेश

भाषा: कन्नड़

जॉनर: सस्पेंस हॉरर

रिलीज डेट: 22 अगस्त, 2025

‘कामारोट्टू 2’ एक सस्पेंस हॉरर फिल्म है, जिसमें प्रियंका उपेंद्र मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म एक अलौकिक शोधकर्ता की कहानी है जो कुख्यात कामारोट्टू घर में अपनी बहन की तलाश में है।

6. रेड फ्लावर

कलाकार: विग्नेश, मनीषा जश्नानी, थलाइवासल विजय, नासर, जॉन विजय

निर्देशक: एंड्रयू पांडियन

भाषा: तमिल

जॉनर: साइंस-फिक्शन एक्शन

रिलीज डेट: 8 अगस्त, 2025

‘रेड फ्लावर’ एक अपकमिंग तमिल साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म है, जिसकी कहानी 2047 के भारत पर आधारित है। यह कहानी उन जुड़वां भाइयों की कहानी है जो कभी अपने परिवार की सैन्य विरासत का हिस्सा बनना चाहते थे। जहां एक को स्वीकार कर लिया जाता है, वहीं दूसरे को व्यवस्था कहा जाता है, जिसके कारण वह एक गलत रास्ते पर चल पड़ता है। दोनों भाई कैसे एक-दूसरे से भिड़ते हैं, यही पूरी फिल्म में दिखाया गया है।

7. ओडुम कुथिरा चाडुम कुथिरा

कलाकार: फहद फासिल, रेवती पिल्लई, कल्याणी प्रियदर्शन, ध्यान श्रीनिवासन, लाल, जॉनी एंटनी

निर्देशक: अल्ताफ सलीम

भाषा: मलयालम

जॉनर: हास्य नाटक

रिलीज डेट: 29 अगस्त, 2025

‘ओडुम कुथिरा चाडुम कुथिरा’ (ओकेसीके) एक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसमें फहद फासिल मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म एबी की कहानी है। वो एक ऐसे व्यक्ति से मिलता है जो एक शादी में एक संकोची महिला से मिलता है और समय के साथ उसके साथ एक खास रिश्ता बनाता है।

8. परधा

कलाकार: अनुपमा परमेश्वरन, दर्शना राजेंद्रन, संगीता कृष, राग मयूर

निदेशक: प्रवीण कंड्रेगुला

भाषा: तेलुगु-मलयालम

रिलीज डेट: 22 अगस्त, 2025

टपरधा एक द्विभाषीट तेलुगु-मलयालम फिल्म है, जिसमें अनुपमा परमेश्वरन और दर्शना राजेंद्रन मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म स्वतंत्रता, अंधविश्वास और सांस्कृतिक परंपराओं जैसे गंभीर विषय पर बनी हुई है।

9. बाल्टी

कलाकार: शेन निगम, प्रीति असरानी, शांतनु भाग्यराज, अल्फोंस पुथ्रेन

निदेशक: उन्नी शिवलिंगम

भाषा: मलयालम

जॉनर: स्पोर्ट्स एक्शन थ्रिलर

रिलीज डेट: 29 अगस्त, 2025

‘बाल्टी’ एक मलयालम भाषा की फिल्म है, जिसमें शेन निगम मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म एक कबड्डी खिलाड़ी की कहानी है जो पुलिस की जांच के घेरे में है। उसकी तलाश क्यों की जा रही है। यह सब जनाने के लिए आपको फिल्म देखना होगा।

10. सामूहिक जठारा

कलाकार: रवि तेजा, श्रीलीला

निर्देशक: भानु बोगवारापु

भाषा: तेलुगू

जॉनर: एक्शन ड्रामा

रिलीज डेट: 27 अगस्त, 2025

मास जथारा, जिसमें रवि तेजा और श्रीलीला प्रमुख भूमिका में हैं। ये फिल्म 27 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

11. हृदयपूर्वम्

कलाकार: मोहनलाल, मालविका मोहनन, संगीत प्रताप, संगीता माधवन नायर, सिद्दीकी, सबिता आनंद, बाबूराज

निदेशक: सत्यन एंथिकाड

भाषा: मलयालम

जॉनर: कॉमेडी फैमिली ड्रामा

रिलीज डेट: 28 अगस्त, 2025

‘हृदयपूर्वम’ में एक मध्यम आयु वर्ग के व्यक्ति संदीप बालाकृष्णन की कहानी है जो हृदय रोग से पीड़ित है। रोजमर्रा की जिंदगी में उसकी मुलाकात दीपा मैथ्यूज से होती है जो हल्के-फुल्के कॉमेडी सीन करता है। इसकी कहानी कॉमेडी से भरपूर और पारिवारिक ड्रामा से शुरु होती है। इस साल ओणम के मौके पर मोहनलाल की यह फिल्म दस्तक देने वाली है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *