अजमेर: अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की जमीन पर बनी 200 दुकानें होंगी ध्वस्त


Ajmer Shop Demolation
Image Source : REPORTER INPUT
अजमेर में अवैध दुकानों पर कार्रवाई

राजस्थान के अजमेर में शनिवार सुबह  दरगाह के पास अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू की है। यहां अवैध तरीके से बनाई गई 200 दुकानों को गिराया जा रहा है। प्रशासन वन विभाग के अधिकार क्षेत्र की जमीन पर बनी दुकानें गिरा रहा है। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। अजमेर की एसपी वंदिता राणा ने बताया कि वन विभाग अतिक्रमण हटाने के लिए यह तोड़फोड़ अभियान चला रहा है। तारागढ़ में लगभग 200 केबिननुमा दुकानें हैं, जो वन विभाग की जमीन पर बनी थीं। इन्हीं दुकानों को गिराया जा रहा है। पूरे इलाके में भारी सुरक्षा तैनात की गई है।

अजमेर एसपी ने बताया की पुलिस पूरे इलाके में निगरानी बनाए हुए हैं। अब तक माहौल पूरी तरह से शांत है और आम जनता इस कार्रवाई में पूरा सहयोग कर रही है। उन्होंने जनता से आगे भी सहयोग की उम्मीद जताई है। पुलिस ने किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने के लिए इलाके में बैरिकेडिंग कर दी है। इसके साथ ही आम लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

प्रशासन की तरफ से साफ किया गया है कि यह कार्रवाई वन विभाग की जमीन खाली कराने का हिस्सा है और आगे भी जारी रहेगी। बताया जा रहा है कि कुछ दुकान मालिकों ने कोर्ट की कार्रवाई के खिलाफ स्टे ले लिया है। ऐसे में उनकी दुकान नहीं गिराई जाएगी। पूरे इलाके को छह सेक्टर में बांटा गया है और पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।

258 दुकानों पर कार्रवाई

तारागढ़ पहाड़ी की तलहटी में वन विभाग की जमीन पर संचालित 258 अवैध दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। मौके पर वन विभाग की टीम, राजस्थान पुलिस टीम सहित आरएसी के जवान तैनात हैं। बिना आईडी कार्ड के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने मिडिया से दूरी बनाई हुई है।

(अजमेर से राजकुमार वर्मा की रिपोर्ट)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *