
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस
नई दिल्ली: इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो आप की अदालत में इस बार के मेहमान महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस थे। उन्होंने ऑडियंस के सवालों के खुलकर जवाब दिए। ऑडियंस में से एक सवाल आया कि क्या ये सच है कि पिछले कुछ समय में आपने 25 किलो वजन कम किया है?
इसके जवाब में फडणवीस ने कहा, “वजन के साथ मेरी लड़ाई लगातार चलती रहती है। मैं उसको कम करता हूं और वो बढ़ जाता है। कई बार मैं कहता हूं कि मैं हवा खाता हूं फिर भी वजन बढ़ता है। अगर आप मेरे पिछले 30 सालों के फोटो देखेंगे तो हर शेप में मेरा फोटो नजर आएगा लेकिन पिछले 3-4 सालों से मैं लगातार अपने वजन को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा हूं और काफी वजन मैंने कम किया है। अभी भी मैं फिट नहीं हूं और मुझे 10-12 किलो वजन कम करना चाहिए। लेकिन मैं खुश हूं कि मैं इसे कम कर रहा हूं।”
मिठाई कितनी पसंद है?
फडणवीस ने शो के दौरान बताया, “मैं मिठाई खाता हूं लेकिन मिठाई से ज्यादा मुझे चॉकलेट पसंद है। मैं कितनी भी डाइट करूं लेकिन डार्क चॉकलेट खाता ही खाता हूं। उससे मुझे कोई रोक नहीं सकता। मैं पहले मिठाई ज्यादा खाता था।”
शादी वाले दिन कौन देर से पहुंचा?
शो के एंकर और इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने सीएम फडणवीस से पूछा कि क्या ये सही बात है कि शादी वाले दिन आप समय से पहुंच गए थे लेकिन वो गायब थीं? इस पर फडणवीस ने हंसते हुए कहा, “ये बात बिल्कुल सही है। मैं समय पर पहुंच गया था लेकिन उनको आने में टाइम लगा। उसके पिताजी ने फोन करके बताया कि उसको और टाइम लग रहा है तो आप बारातियों को नाचने में लगाओ। बेचारे बाराती नाचते-नाचते थक गए, तब जाकर वो पहुंचीं।”
ऑडियंस में से एक सवाल आया कि आपकी वाइफ पब्लिक लाइफ में काफी एक्टिव हैं। ये आपकी पॉलिटिकल मैरिज है या लव मैरिज है? इस पर फडणवीस ने कहा, “मेरी शादी अरेंज विद लव है। मेरी अरेंज मैरिज है लेकिन जब मेरी शादी हुई, यानी जब मैंने अमृता का फोटो देखा, उस समय मैरिज ब्यूरो से 3-4 फोटो मेरी मां ने लाई थी। मैंने अमृता का नंबर लिया, उसको फोन किया और मिलने के लिए बुलाया। हमारी 2-3 मुलाकातें हुईं, मैंने पहली मुलाकात में ही उसे बता दिया कि मैं जिंदगीभर राजनीति करने वाला हूं और कोई काम नहीं करूंगा। वो उस समय भी बैंक में काम करती थी। मैंने कहा कि देख तेरा पैसा तेरा, मेरा पैसा मेरा। तुझे दूंगा भी नहीं और तुझसे लूंगा भी नहीं। तू अपनी लाइफ चला, मैं अपनी लाइफ चलाऊंगा। दोनों का हमारा एग्रीमेंट हुआ 3-4 मुलाकातों में, फिर एक दिन हम लोग लॉन्ग ड्राइव पर गए और हम लोगों ने तय किया कि शादी करेंगे। फिर उसके घर गए और उसके माता-पिता से मिले और फिर मेरे घर गए और मां से मिले और फिर हम दोनों ने शादी कर ली।”