
महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस
नई दिल्ली: इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो आप की अदालत में इस बार के मेहमान महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस थे। उन्होंने शो के एंकर और इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के खुलकर जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने मुगल शासक औरंगजेब के बारे में कहा, “जो औरंगजेब की बात करेगा, उसको हम गाली देंगे।”
औरंगजेब कभी हमारा हीरो नहीं हो सकता: फडणवीस
फडणवीस ने कहा, “औरंगजेब ने धर्म के नाम पर हमारे लोगों पर अत्याचार किए, लोगों को मारा गया, मंदिरों को तोड़ा। वह कभी हमारा हीरो नहीं हो सकता। वह भारतीय मुसलमानों के लिए भी हीरो नहीं हो सकते, क्योंकि मुसलमान, भले ही उन्होंने एक अलग पूजा पद्धति अपना ली हो, वो एक जमाने में इसी भारत की मिट्टी से पैदा हुए हैं।”
फडणवीस ने कहा, “औरंगजेब की औलादें इस मिट्टी की नहीं हैं। ये बाहर से आई हुई औलादें हैं। इसलिए वे इस देश के हीरो नहीं हो सकते। जो औरंगजेब की बात करेगा, उसको हम गाली देंगे।”
अब तो पूरे पाकिस्तान पर भी भगवा लहराएगा: फडणवीस
फडणवीस से जब बादशाह औरंगजेब को लेकर एक टिप्पणी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया, “मैंने कहा था, औरंगजेब की पहचान पर कोई कुत्ता भी पेशाब नहीं करेगा। हिंदुस्तान में तो भगवा लहरा ही रहा है, अब तो पूरे पाकिस्तान पर भी भगवा लहराएगा। हिंदुस्तान पर तो भगवा है ही।”
जब रजत शर्मा ने चुनाव के दौरान चलाए गए “जागो हिंदू जागो” वीडियो का जिक्र किया, तो देवेंद्र फडणवीस ने शो में पूरा गाना सुनाया और कहा, ” वास्तव में ये कोई मेरी कविता नहीं है। यह जो गीत है, यह राम जन्मभूमि आंदोलन के समय का गीत है, मैं आंदोलन में गया था, जिस समय राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ, उस समय मैने यह गीत गाया वापिस इतने सालों के बाद और वह रिकार्ड होकर वायरल हो गया और चुनाव में भी वो चला। आपको तो पता है आजकल रिकॉल वेल्यू होती है।”