
अथिया शेट्टी
बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने टॉप की हीरोइन बनने की उम्मीद से अपना सफर शुरू किया था। इनमें से कई सफल रहीं, तो कुछ फ्लॉप हो गईं। आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात रहे हैं जो एक सुपरस्टार की बेटी हैं। फिल्मी परिवार से होने के बावजूद, इस हसीना ने केवल चार फिल्में कीं और उनमें से कोई भी हिट नहीं हुई। इस असफलता के बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया और करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक से शादी कर ली। बॉलीवुड में कई स्टारकिड्स हर साल लॉन्च होते हैं, लेकिन चंद ही लोगों के दिलों में अपनी जगह बना पाते हैं। एक तरफ जहां अहान पांडे अपने हिट डेब्यू के बाद से छाए हुए हैं। वहीं हम जिस स्टारकिड की बात कर रहे हैं वो 4 फ्लॉप देने के बाद से फिल्मी दुनिया से गायब है।
फिल्मों में फ्लॉप हुई ये स्टार किड
जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वह अपना हर काम बहुत मेहनत से करती हैं। हालांकि, दुख की बात यह है कि वह दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकाम रही। हम किसी और की नहीं बल्कि सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी की बात कर रहे हैं। अथिया ने सलमान खान की फिल्म ‘हीरो’ से सूरज पंचोली के साथ शानदार शुरुआत की थी। हालांकि, यह फिल्म नहीं चली। दो साल के ब्रेक के बाद वह अर्जुन कपूर के साथ ‘मुबारकां’ में नजर आईं, जिसमें अनिल कपूर और इलियाना डिक्रूज भी थे, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई।
एक्टिंग छोड़ कहां गायब है ये एक्ट्रेस
इसके बाद अथिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में काम किया। इस फिल्म को सराहा गया, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। इस फिल्म के बाद अथिया ने फिर कभी फिल्मों में अपनी किस्मत नहीं आजमाई। उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया। अब अपने पति केएल राहुल और बेटी के साथ जिंदगी बीता रही हैं। हाल ही में सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी के फिल्मी दुनिया को अलविदा कहने के बाद खुलासा किया था, ‘मोतीचूर चकनाचूर के बाद अथिया के पास कई फिल्मी ऑफर आए, लेकिन वह उनमें दिलचस्पी नहीं ले रही थीं। उसने मुझसे साफ कहा कि बाबा मैं ये नहीं करना चाहती और वह बस निकल गई। मैं उसके फैसले की सराहना करता हूं।’ सुपरस्टार ने आगे कहा, ‘आज वह अपने जीवन का सबसे प्यारा किरदार निभा रही है जो कि एक मां का है… और वह इस नए अध्याय को पूरे दिल से जी रही है।’ बता दें कि 24 मार्च 2025 को अथिया शेट्टी और उनके पति भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। अथिया औरकेएल की बेटी का नाम इवारा है।