
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शनिवार तड़के अपने आवास के बाथरूम में गिर गए। इससे मंत्री के मस्तिष्क में चोट लग गई। मंत्री सोरेन को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर दिल्ली के एक अस्पताल ले जाया गया है।
पहले जमशेदपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि सोरेन को पहले जमशेदपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उनके मस्तिष्क में रक्त के थक्के जमने का पता लगाया।
अपोलो अस्पताल के डायरेक्टर से मुंडा ने की बात
जमशेदपुर के सोनारी हवाई अड्डे पर मौजूद पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, ‘सोरेन को एयरलिफ्ट करके दिल्ली ले जाया गया। मैंने दिल्ली अपोलो के डायरेक्टर से बात की है। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि मंत्री के अस्पताल पहुंचते ही इलाज शुरू कर दिया जाएगा।’
गंभीर बताई जा रही हालत
सीनियर भाजपा नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मुंडा ने कहा कि सोरेन को अचानक बढ़े दबाव के कारण ब्रेन हैमरेज हुआ है। उन्होंने कहा, ‘उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।’
मस्तिष्क में जम गया खून का थक्का
झारखंड सरकार में मंत्री इरफान अंसारी ने कहा, ‘रामदास सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। वे बाथरूम में गिर गए थे, जिससे उनके मस्तिष्क में गंभीर चोट आई है और खून का थक्का जम गया है। मैं लगातार उनके परिवार के संपर्क में हूं। उनके स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रख रहा हूं।’ (इनपुट-PTI)