
सिद्धार्थ रॉय कपूर और विद्या बालन
बॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर फिल्मी सितारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। सिद्धार्थ रॉय कपूर बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोड्यूसर्स में से एक हैं। सिद्धार्थ वैसे तो ग्लैमर की दुनिया से दूर रहते हैं और कैमरों के फ्लैश पर कभी नजर नहीं आते। लेकिन सिद्धार्थ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियां बटोरते रहते हैं। अपने करियर में अब तक 85 से ज्यादा फिल्में प्रोड्यूस कर चुके सिद्धार्थ रॉय कपूर ने तीसरी शादी विद्या बालन से की है। इससे पहले सिद्धार्थ 2 बार शादी और तलाक ले चुके हैं।
बॉलीवुड मार्केटिंग के हैं किंग
बता दें कि सिद्धार्थ ने अपने करियर में दर्जनों फिल्में बनाई हैं और आज भी कई फिल्में लोगों के जहन में बसी हैं। साल 2007 में आई फिल्म हैट्रिक से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सिद्धार्थ ने इसी साल ‘मेट्रो इन दिनों’ प्रोड्यूस की थी। ये फिल्म आज भी लोगों के जहन में बसी हुई है। ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म जोधा अकबर भी सिद्धार्थ ने को-प्रोड्यूस की थी। सिद्धार्थ बॉलीवुड दुनिया में मार्केटिंग के किंग माने जाते हैं।
विद्या बालन से पहले 2 बार शादी कर चुके सिद्धार्थ
सिद्धार्थ रॉय कपूर की पहली शादी उनकी बचपन की दोस्त और पहला प्यार आरती बजाज से हुई थी। हालांकि, उनके बीच चीजें ज्यादा अच्छी नहीं रहीं और दोनों अलग हो गए। अपनी पहली पत्नी आरती से तलाक के बाद, सिद्धार्थ ने टेलीविजन प्रोड्यूसर कविता से शादी की, हालांकि, 2008 में दोनों अलग हो गए। 2011 के अंत में सिद्धार्थ और कविता का आधिकारिक रूप से तलाक हो गया। इसके बाद सिद्धार्थ की मुलाकात बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन से हुई थी।
दोनों की शादी ने बटोरी थी सुर्खियां
विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर की शादी दो अलग-अलग परंपराओं का संगम थी, क्योंकि विद्या दक्षिण भारतीय हैं जबकि सिद्धार्थ पंजाबी हैं। इस जोड़े ने 14 दिसंबर 2012 को दोनों संस्कृतियों के रीति-रिवाजों का पालन करते हुए शादी करने का फैसला किया था। उनकी शादी एक साधारण समारोह में हुई थी, जिसमें कोई भी बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां मौजूद नहीं थीं। केवल करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही मौजूद थे।