
Image Source : INstagram@faroutakhtar
फरहान अख्तर 4 साल बाद फिल्म ‘120 बहादुर’ के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह फिल्म भारतीय सैन्य इतिहास के सबसे वीरतापूर्ण और अनदेखे अध्यायों में से एक – 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की लड़ाई पर आधारित है। फिल्म का बहुप्रतीक्षित टीज़र मंगलवार, 5 अगस्त, 2025 को जारी किया जाएगा, जो दर्शकों को साहस और बलिदान की इस अनकही गाथा की पहली झलक दिखाएगा। (फोटो साभार-Instagram@faroutakhtar)

Image Source : Instagram@faroutakhtar
रजनीश रज़ी घई द्वारा निर्देशित 120 बहादुर में फरहान अख्तर परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह भाटी की भूमिका में हैं, जिन्होंने लद्दाख में चीनी सैनिकों की एक विशाल सेना के खिलाफ 120 सैनिकों की एक बटालियन का नेतृत्व किया था। संख्या में बहुत कम होने के बावजूद, इन बहादुरों ने अपनी जगह पर डटे रहे, उनका यह आक्रामक रुख इतना शक्तिशाली था कि कथित तौर पर इसके कारण चीनियों ने एकतरफा युद्धविराम कर दिया। (फोटो साभार-Instagram@faroutakhtar)

Image Source : Instagram@faroutakhtar
लद्दाख, राजस्थान और मुंबई के दुर्गम इलाकों में फिल्माई गई इस फिल्म के निर्माण में 14,000 फीट की ऊंचाई पर शून्य से नीचे के तापमान का सामना करते हुए, प्रामाणिक उच्च-ऊंचाई वाले युद्ध क्षेत्रों का पुनर्निर्माण किया गया। सिनेमाई पैमाने और यथार्थवाद को सुनिश्चित करने के लिए टीम ने ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट की ऑस्कर विजेता एक्शन टीम को शामिल किया और फिल्म के कुछ सबसे प्रतिष्ठित युद्ध दृश्यों के पीछे ब्रिटेन स्थित विशेषज्ञ, स्नो बिज़नेस के साथ सहयोग किया। (फोटो साभार-Instagram@faroutakhtar)

Image Source : Instagram@faroutakhtar
एक्सेल एंटरटेनमेंट (रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर) और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ (अमित चंद्रा) द्वारा निर्मित, 120 बहादुर इतिहास, साहस और देशभक्ति के जोश का एक सशक्त मिश्रण होने का वादा करती है। यह फिल्म 21 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। (फोटो साभार-Instagram@faroutakhtar)

Image Source : Instagram@faroutakhtar
बता दें कि फरहान अख्तर इस फिल्म के जरिए 4 साल बाद ब़ड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फरहान ने इससे पहले 2021 में तूफान में काम किया था। अब तक अपने करियर में बतौर लीड हीरो कई फिल्में दे चुके फरहान अख्तर एक बेहतरीन डायरेक्टर भी हैं। (फोटो साभार-Instagram@faroutakhtar)

Image Source : Instagram@faroutakhtar
डायरेक्शन के साथ फरहान अख्तर एक कमाल के प्रोड्यूसर भी हैं और कई फिल्में बना चुके हैं। मिर्जापुर जैसी धाकड़ सीरीज भी फरहान अख्तर के प्रोडक्शन में ही बनी है। अब फरहान अख्तर इस सीरीज पर एक बड़े पर्दे के लिए फिल्म भी बना रहे हैं। एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ फरहान अख्तर एक बेहतरीन सिंगर भी हैं और अक्सर ही अपनी आवाज का जादू बिखेरते नजर आ रहे हैं। (फोटो साभार-Instagram@faroutakhtar)