500+ रनों का जादुई आंकड़ा, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत ने पहली बार किया ऐसा करिश्मा; 3 बल्लेबाज बने हीरो


ravindra jadeja
Image Source : GETTY
शुभमन गिल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भारत के लिए शुभमन गिल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा तीनों बल्लेबाजों ने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। किसी भी टेस्ट सीरीज में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत के लिए तीन बल्लेबाजों ने 500 से ज्यादा रन बनाए हों। इससे पहले कभी भी ऐसा नहीं हुआ था। अब ये करिश्मा गिल, राहुल और जडेजा की वजह से ये संभव हुआ है।

शुभमन गिल ने किया कमाल

शुभमन गिल भले ही पांचवें टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन सीरीज के शुरुआती चार टेस्ट मैचों में उन्होंने अपने बल्ले की धमक दिखाई थी। उनकी वजह से ही भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मुकाबला जीतने में सफल हो पाई थी। उस टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन बनाए थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के 5 मैचों में कुल 754 रन बनाए और 4 शानदार शतक जड़े।

केएल राहुल की धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी

केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 5 मैचों में कुल 532 रन बनाए और दो शतक जड़े। अहम मौकों पर राहुल ने सधी हुई बल्लेबाजी की और हड़बड़ी नहीं दिखाई। उनकी बेहतरीन तकनीक के आगे इंग्लैंड के बॉलर्स जूझते नजर आए।

रवींद्र जडेजा ने लगाया एक शतक

निचले क्रम पर उतरकर बल्लेबाजी करने वाले रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के 5 मैचों में कुल 516 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक निकला है। उन्होंने यह शतक चौथे टेस्ट मैच में लगाया था और उनकी वजह से ही टीम चौथा मुकाबला ड्रॉ करवा पाई थी।

भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:

  • शुभमन गिल-754 रन
  • केएल राहुल-532 रन
  • रवींद्र जडेजा- 516 रन
  • ऋषभ पंत-479 रन

यह भी पढ़ें:

IND vs PAK के बीच इस ग्राउंड में होगी एशिया कप 2025 में भिड़ंत, ACC ने किया बड़ा ऐलान

रवींद्र जडेजा ने तोड़ा वीवीएस लक्ष्मण का महारिकॉर्ड, टेस्ट में सभी भारतीय प्लेयर्स को छोड़ा पीछे

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *