
चिरंजीवी
फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्टर और एक्ट्रेस ऐसे हैं, जिनका पूरा परिवार सिनेमा से जुड़ा होता है। किसी के दादा-दादी, नाना-नानी या फिर माता-पिता सिनेमा में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। आज हम एक ऐसे ही परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी तीनों बेटियां एक्ट्रेस हैं और वे हीरोइन बनकर तहलका मचा रही हैं। लेकिन, कमाल की बात तो यह है कि एक सुपरस्टार ने एक ही परिवार की तीन हीरोइनों के साथ काम किया है। इतना ही उनके साथ हिट फिल्में भी दी और लोगों को दिल जीत लिया। हम जिन तीन हीरोइनों की बात कर रहे हैं वे रियल लाइफ में बहनें हैं जो अपने वक्त की टॉप एक्ट्रेस में से एक थीं।
3 बहनों संग सुपरहिट फिल्में देने वाला एक्टर
हम बात कर रहे हैं नगमा की, जिसने कई स्टार के साथ काम किया है। बाद में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली। हालांकि. उन्होंने आज तक शादी नहीं की और फिल्मी दुनिया को भी अलविदा कह दिया है। वहीं, नगमा की बहन ज्योतिका ने भी अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई। अब वह अपने करियर के दूसरे इनिंग में भी काफी एक्टिव हैं। वह तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी फिल्मों में अपना जलवा दिखा रही हैं। उनकी एक और बहन रोशनी भी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अब खास बात यह है कि इन तीन बहनों के साथ काम करने वाले इकलौते सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि चिरंजीवी हैं। आज उनकी गिनती सिनेमा के उन सुपरस्टार में होती है जो लंबे समय से सिनेमा पर राज कर रहे हैं। मेगास्टार चिरंजीवी ने अलग-अलग फिल्मों में तीनों बहनों के साथ रोमांस किया है।
चिरंजीवी की हर एक्ट्रेस संग हिट हुई जोड़ी
नगमा के साथ चिरंजीवी ने ‘गराना मोगुडु’, ‘रिक्शावोडु’, ‘मूव्वा गवाकल्लु’ जैसी फिल्मों में काम किया। ज्योतिका के साथ ‘थागोर’ में नजर आए थे। ‘मास्टर’ फिल्म में रोशनी के साथ चिरंजीवी की जोड़ी देखने को मिली थी। इस तरह चिरंजीवी ने तीनों बहनों के साथ काम किया है। अब इन दिनों साउथ एक्टर चिरंजीवी अपनी फिल्म ‘विश्वंभरा’ की शूटिंग में बिजी हैं। वसिष्ठ के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। इस फिल्म में तृषा कृष्णन लीड रोल में दिखाई देने वाली हैं। इसे एमएम कीरावानी म्यूजिक दे रहे हैं।
चिरंजीवी की आने वाली फिल्म
चिरंजीवी की अपकमिंग फिल्म ‘विश्वंभरा’ को यूवी क्रिएशन्स कंपनी बिग बजट में बना रही है, जिसका बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।