ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड के बराबर पहुंचा भारत, एक ही टेस्ट सीरीज में ठोक डाले इतने शतक


रवींद्र जडेजा
Image Source : GETTY
ravindra jadeja

Indian Cricket Team: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसमें वह 1-2 से पीछे चल रही है। अब उसके पास पांचवां टेस्ट मुकाबला जीतकर सीरीज बराबर करने का सुनहरा मौका है। भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट सीरीज में ऐसा खेल दिखाया है, जिसकी मिशाल मिलना मुश्किल है। भारतीय प्लेयर्स ने अंग्रेज गेंदबाजों की खूब धुनाई की है।

भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट सीरीज में लगे 12 शतक

भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अब तक कुल 12 शतक लगे हैं। इसी के साथ टीम इंडिया ने एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। पाकिस्तान ने भारतीय टीम के खिलाफ 1982/83 की टेस्ट सीरीज में, साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2003/04 की टेस्ट सीरीज में और ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1955 की टेस्ट सीरीज में 12-12 शतक ही लगाए थे। अब टीम इंडिया इनके बराबर पहुंच गई है।

शुभमन गिल ने लगाए चार शतक

भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक शुभमन गिल ने लगाए हैं। उन्होंने चार शतक ठोके हैं। केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के बल्ले से दो-दो शतक निकले हैं। वहीं निचले क्रम पर उतरने वाले रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक शतक लगाया है। इन प्लेयर्स की वजह से बड़ा करिश्मा संभव हुआ है।

इंग्लैंड को दी है कड़ी टक्कर

शुभमन गिल, केएल राहुल, जायसवाल, पंत , जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने बल्ले से अपना जौहर दिखाया है। इन सभी प्लेयर्स ने अहम मौकों पर टीम के लिए सधी हुई बल्लेबाजी की है और इंग्लैंड को उसी की धरती पर कड़ी टक्कर दी है। भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों से जीत हासिल की थी। उसके पास तीसरा टेस्ट मुकाबला भी जीतने का चांस था, लेकिन अंत में उसे 22 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था।

यह भी पढ़ें:

PCB अब बहा रही घड़ियाली आंसू, WCL में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खेलने पर लगा दिया बैन

28 बार 50+ स्कोर, गिल एंड कंपनी ने कर दिया गजब कारनामा, चकनाचूर हुआ ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *