
क्रिस वोक्स
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां इंग्लैंड को जीतने के लिए अभी 35 रन की जरूरत है। वहीं भारतीय टीम को जीतने के लिए चार विकेट की आवश्यकता है। ये मैच किसी भी तरफ मुड़ सकता है। इंग्लैंड के चोटिल प्लेयर क्रिस वोक्स के खेलने को लेकर अब जो रूट ने बड़ा अपडेट दिया है। इससे भारतीय टीम की चिंता जरूर बढ़ गई होगी।
क्रिस वोक्स को लगी चोट
पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी। गेंद रोकने के चक्कर में वह घिसटते हुए बाउंड्री के बाहर चले गए। फिर मेडिकल टीम ने उनकी जांच की और उन्हें ग्राउंड से बाहर ले जाया गया। बाद में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की थी कि वह ओवल टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे।
पहली पारी में खेलने नहीं उतरे थे क्रिस वोक्स
इसके बाद जब इंग्लैंड की टीम पहली पारी में खेलने उतरी, तो क्रिस वोक्स बल्लेबाजी के लिए नहीं आए और 9 विकेट गिरते ही इंग्लैंड की पारी समाप्त हो गई। इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाए थे। ऐसे में भारतीय फैंस ये उम्मीद लगाए थे कि दूसरी पारी में भी वह बैटिंग ना करने आए, तो भारत को जीतने के लिए सिर्फ तीन और विकेट लेने पड़ेंगे, क्योंकि टीम इंडिया 6 विकेट ले चुकी है। लेकिन अब जो रूट ने बताया है कि वह चोटिल होने के बाद भी खेलने के लिए तैयार हैं। ऐसे में टीम इंडिया को जीत के लिए अब 4 विकेट और लेने होंगे।
जो रूट ने कही ये बात
इंग्लैंड के सुपरस्टार बल्लेबाज जो रूट ने इस बात की पुष्टि की है कि क्रिस वोक्स मैच के आखिरी दिन जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं। रूट ने कहा कि आपने शायद उन्हें ड्रेसिंग रूम में सफेद कपड़ों में देखा होगा। वह भी हम सब की तरह पूरी तरह से मैदान में हैं। यह उस तरह की सीरीज रही है जहां खिलाड़ियों को अपना शरीर दांव पर लगाना पड़ा है। एक समय पर उन्होंने कुछ थ्रोडाउन किए थे और जरूरत पड़ने पर वह तैयार हैं। जो कुछ उन्होंने झेला है उसके बाद वह बहुत दर्द में हैं। वह इंग्लैंड के लिए अपना शरीर दांव पर लगाने को तैयार हैं। उम्मीद है कि उन्हें ऐसा न करना पड़े, लेकिन अगर ऐसा हुआ, तो वह हमें जीत दिलाने और एक अविश्वसनीय सीरीज जीतने में मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें:
आखिरी दिन भी बारिश की पूरी संभावना, क्या ओवल टेस्ट का निकलेगा नतीजा?
इंजेक्शन लिया है तू? शुभमन गिल और आकाश दीप की बातचीत हुई स्टंप माइक में हुई रिकॉर्ड; देखें VIDEO