दिल्ली: एक फ्लैट में दो नाइजीरियाई नागरिकों के मिले शव, जांच में जुटी पुलिस


प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE/PTI
प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली के द्वारका के डाबड़ी इलाके में एक फ्लैट के अंदर दो नाइजीरियाई नागरिकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान जोशफ और चिबितुरम के रूप में हुई है। रविवार दोपहर दोनों की बॉडी एक घर से बरामद हुई है।

शुरुआती जांच में पुलिस को यह मामला ड्रग्स के ओवरडोज का लग रहा है। हालांकि, मौत की असली वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दो नाइजीरियाई समेत छह गिरफ्तार

एक अन्य खबर में, पिछले महीने दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय एक अंतरराष्ट्रीय ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया था और इस सिलसिले में दो नाइजीरियाई नागरिकों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया था कि आरोपी फर्जी लॉटरी, उपहारों और इनामी योजनाओं के जरिए भारतीय नागरिकों से ठगी कर रहे थे। कई सालों से सक्रिय यह गिरोह पीड़ितों को फर्जी तरीके से खोले गए बैंक खातों में बड़ी रकम भेजने का लालच देता था। आरोपियों की पहचान शाहिद रज़ा (45), शाहरुख खान (23), विकास (25) और राकेश उर्फ लालू (22) के रूप में हुई थी। ये चारों लोग लोग नाइजीरियाई नागरिक शेड्रैक ओनायनोर (29) और संडे जॉन उर्फ लिबर्टी (40) के साथ मिलकर ठगी करते थे। 

7 जुलाई को सूचना मिली थी कि दिल्ली से संचालित ठगों का एक समूह ऑनलाइन लॉटरी और उपहार योजनाओं के माध्यम से लोगों के साथ ठगी कर रहा है, जिसके बाद इस गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। रज़ा को दिल्ली के पंजाबी बाग से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 3.63 लाख रुपये नकद, नौ एटीएम कार्ड और एक मोबाइल फोन मिला, जिसमें आपत्तिजनक जानकारी थी। उससे पूछताछ में नाइजीरियाई मूल के भारतीय और विदेशी नागरिकों से जुड़े एक नेटवर्क का पता चला। था। 

इसके बाद की छापेमारी में शेड्रैक को दिल्ली के खानपुर से उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह ठगी की रकम वसूल रहा था। वह 2018 से अवैध रूप से भारत में रह रहा था। वह अपने मेडिकल वीजा की अवधि से अधिक समय तक भारत में रहा। उसके पास से आपत्तिजनक डिजिटल साक्ष्य भी बरामद किए गए। रज़ा और शेड्रैक द्वारा किए गए खुलासे के आधार पर शेष लोगों की गिरफ्तारियां की गईं। पुलिस के दलों ने कई मोबाइल फोन, आधार और पैन कार्ड, चेक बुक, पासबुक और अन्य वस्तुएं जब्त की।

ये भी पढ़ें-

बिहार में भारी बारिश, नदियां उफान पर, पटना में डबल-डेकर पुल की सड़क हुई डैमेज

NRC का सता रहा था डर, कोलकाता में शख्स ने की आत्महत्या, जानें पूरा मामला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *