‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में शिल्पा शेट्टी ने बहन शमिता को किया रोस्ट, हुमा कुरैशी की मां का भी रहा जलवा


The Great Indian Kapil Show 3
Image Source : INSTAGRAM/@THEGREATINDIANKAPILSHOW
द ग्रेट इंडियन कपिल शो

9 अगस्त को रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए तैयार ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में बॉलीवुड की दो सबसे प्यारी भाई-बहनों की जोड़ी धमाका करते नजर आएगी। जी हां, शो में शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी के साथ-साथ हुमा कुरैशी और साकिब सलीम भी नजर आने वाले हैं। कपिल एक मजेदार एपिसोड के साथ वापसी करने वाले हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस एपिसोड का एक प्रोमो में हंसी-मजाक और भाई-बहनों की ढेर सारी नोक-झोंक देखने को मिल रही है, जहां मेहमान एक-दूसरे पर मजाकिया अंदाज में निशाना साधेंगे।

शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी की प्यारी नोक-झोंक

प्रोमो वीडियो में शिल्पा कपिल शर्मा के वजन घटाने का मजाक उड़ाती हैं, जिस पर कपिल शर्मा मजाक करते हुए कहते हैं कि उन्होंने यह उनसे ही सीखा है और मजाक में कहते हैं कि उनकी उम्र हर साल कम होती जा रही है। जब कपिल पूछते हैं कि क्या शमिता अपनी बहन के साथ सब कुछ शेयर करती हैं तो शिल्पा जवाब देती हैं, ‘वह मुझसे सिर्फ बॉयफ्रेंड वाली बातें छिपाती हैं।’ शमिता तुरंत जवाब देती हैं कि वह अब इसे नहीं छिपातीं और शिल्पा कहती हैं, ‘ऐसा इसलिए है क्योंकि वह अब सिंगल हैं।’ इस दौरान कपिल ने शमिता से से पूछा, ‘आपको मर्द पसंद हैं न?’ जिस पर वह कहती हैं, ‘बिल्कुल!’ और यह सुन सभी लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं। शिल्पा भी पीछे नहीं हटतीं और शमिता के डेटिंग लाइफ पर भी कटाक्ष करती हैं।

हुमा कुरैशी की मां ने कपिल शर्मा को चेतावनी दी

इस बीच हुमा और साकिब कपिल को एक बड़ी राखी बांधने के लिए एंट्री करते हैं और यह देख कपिल हैरान हो जाते हैं। इसके बाद में कपिल दर्शकों में बैठी एक्ट्रेस हुमा की मां से बातचीत करते हुए दिखाई देते हैं। मजाक में वह कहते हैं, ‘मैंने हुमा का इंतजeर करते-करते शादी कर ली।’ जिस पर उनकी मां जवाब देती हैं, ‘वो शुरू से आपको भाई बोलती है और उसकी लाज रखना चाहिए आपको… नहीं मानोगे तो फिर…।’ एक्ट्रेस की मां की चेतावनी सुन चौंकते हुए कपिल फिर कहते हैं, ‘इनका कोई माइक बंद करो… गुंडी है क्या आपकी मम्मी?’

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के बारे में

कपिल शर्मा द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो स्केच कॉमेडी, सेलिब्रिटी इंटरव्यू और स्टैंड-अप पर बेस्ड है, जिसमें सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक जैसे जाने-पहचाने कलाकार शामिल हैं। इस नए सीजन में नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह साथ में नजर आ रहे हैं। नए एपिसोड हर शनिवार नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होते हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *