परिणीति चोपड़ा बनने वाली हैं मम्मी? कपिल शर्मा के शो में दिया हिंट, राघव चड्ढा बोले- ‘जल्द गुड न्यूज देंगे’


parineeti chopra raghav chadha
Image Source : INSTAGRAM/@ PARINEETICHOPRA
राघव चड्ढा, परिणीति चोपड़ा।

परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में अपने पति और आप नेता राघव चड्ढा के साथ कपिल शर्मा के चर्चित कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में शिरकत की। इस दौरान कपिल शर्मा के साथ मजाक-मस्ती के पलों के बीच राघव चड्ढा ने फैमिली प्लानिंग को लेकर बी हिंट दिया, जिस पर परिणीति चोपड़ा दंग रह गईं। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे, ऐसे में इनके फैंस भी गुड न्यूज का इंतजार कर रहे हैं। अब राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने फैमिली प्लानिंग को लेकर भी बात की और कुछ ऐसा कहा, जिससे इनके फैंस के चेहरे खिल गए हैं।

कपिल शर्मा के शो में परिणीति-राघव

कपिल शर्मा के शो में पहुंचीं परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने पूरी टीम के साथ जमकर मस्ती की, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ढेर सारी मस्ती के बीच कपिल परिणीति और राघव से अपनी शादी से जुड़ा किस्सा शेयर करते हैं और बताते हैं कि जैसे ही उनकी और गिन्नी की शादी हुई, उनकी मां का दादी मोड ऑन हो गया। कपिल ने बताया कि उनकी मां, गिन्नी के घर में आते ही बस पोते-पोतियों की बात करने लगीं।

राघव चड्ढा बोले- जल्दी गुड न्यूज देंगे

इसी दौरान कपिल शर्मा ने राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा से भी उनकी फैमिली प्लानिंग पर सवाल कर लिया। वह पूछते हैं- क्या आपके ऊपर भी कोई ऐसा प्रेशर है? इसके जवाब में राघव चड्ढा कहते हैं- ‘देंगे… आपको देंगे… हम जल्दी गुड न्यूज देंगे आपको।’ पति की ये बात सुनकर परिणीति हैरान रह जाती हैं और हैरानी भरी निगाहों से उनकी तरफ देखने लगती हैं।

परिणीति ने शेयर कीं शो की अनसीन फोटोज

परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर कपिल शर्मा के शो से कई अनसीन तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें उन्हें और राघव चड्ढा को खिलखिलाकर हंसते देखा जा सकता है। इसके अलावा एक अन्य तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को निहारते नजर आए। फोटोज शेयर करते हुए परिणीति ने कैप्शन में लिखा- ‘इस एपिसोड में हमने हमारी सारी पागलपंती बाहर निकाल दी। आखिरी वाली आपकी फेवरेट है क्या?’ वर्क फ्रंट पर बात करें तो परिणीति आखिरी बार दिलजीत दोसांझ की ‘चमकीला’ में नजर आई थीं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *