
लड़की का ये वीडियो खूब हो रहा वायरल
सुंदरता को लेकर कई कहावतें कही गई हैं। वैसे भी किसी बड़े समझदार इंसान ने कहा है कि सुंदरता देखने वाले की आंखों में होती है। लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि हर कोई खुद को मधुबाला या दीपिका पादुकोण समझने लगे? इसी गलतफहमी की शिकार एक लड़की का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया की दुनिया में लोगों के बीच सुंदरता को लेकर बहस छिड़ गई। दरअसल, वीडियो में लड़की ने खुद को “सर्वश्रेष्ठ सुंदरी” घोषित कर यूपी-बिहार की लड़कियों को चैलेंज करते दिख रही है। लड़की ने यूपी-बिहार की लड़कियों को चैलंज दे डाला है कि पूरे यूपी बिहार में अगर कोई लड़की उससे ज्यादा सुंदर है तो इस कमेंट बॉक्स में अपनी फोटो डाले। बस फिर क्या था लड़की का ये चैलेंज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लड़की का दिया हुआ चैलेंज सोशल मीडिया की जनता को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और वे लड़की की अति उत्साह पर खरी-खोटी सुनाने लगे।
पूरे यूपी-बिहार की लड़कियों को चैलेंज
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की बड़े ही जोश और आत्मविश्वास के साथ कैमरे के सामने उंगली लहराते हुए बोलती है, “पूरे यूपी-बिहार को चैलेंज करती हूं कि मेरे जैसी खूबसूरत लड़की इस धरती पर पैदा ही नहीं हुई! और जिसे लगता है कि वो मुझसे खूबसूरत है, तो कमेंट में अपनी फोटो डालो, दिखाओ जरा!” अब भाई, वीडियो में लड़की के आत्मविश्वास की दाद देनी पड़ेगी, लेकिन ना मेकअप, ना कोई खास तैयारी, और ना ही कोई खास स्टाइल, लड़की ने सीधे “खुला चैलेंज” ठोक दिया, जिसे देख इंटरनेट की जनता बौखला गई।
वीडियो जमकर हो रहा वायरल
लड़की के इस वीडियो को देख ऐसा साफ लग रहा है कि इस वीडियो का असली मकसद लोगों को उकसाना था। ताकि कमेंट्स की बाढ़ आए और वीडियो वायरल हो जाए। और लड़की अपने इस मकसद में कामयाब हो गई। लड़की के वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @surya_fast_news नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को महज चार दिन में 32 लाख व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, कैप्शन में लिखा है, “यूपी-बिहार को चैलेंज”। लेकिन वीडियो के वायरल होने की कीमत लड़की को कुछ ज्यादा ही चुकानी पड़ी। वीडियो में लोगों ने चैलेंज स्वीकार करने की बजाय मजे लेने शुरू कर दिए।
कमेंट्स में शुरू हुआ “रोस्टिंग” का मेला
लड़की ने सोचा था कि शायद यूपी-बिहार की लड़कियाँ अपनी तस्वीरें डालकर चैलेंज कबूल करेंगी। लेकिन इंटरनेट की जनता ने उसे जमकर “रोस्ट” कर दिया, जिसके बाद बेचारी का चैलेंज धरा का धरा रह गया। कमेंट्स सेक्शन में लोगों के ना सिर्फ मजेदार ताने आएं, बल्कि कुछ लोगों ने तो जानवरों और उसी लड़की की दूसरी तस्वीरें डालकर उसका मजाक भी उड़ाया।
कुछ चुनिंदा कमेंट्स तो ऐसे हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी:
- एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “तुम्हारे जैसी को खूबसूरत कहते हैं, तो हम बदसूरत ही ठीक हैं!”
- दूसरे ने मजाक उड़ाया और लिखा, “बोल काली मैया की जय!”
- तीसरे ने चुटकी ली और लिखा, “हा हा हा, दीदी आप बहुत सुंदर लग रही हो!”
- और चौथे ने तो सीधे कह दिया, “बड़ी घमंड वाली हो दीदी आप!”
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:
लंका से लाइव लंकेश! अगर रावण होता रीलबाज तो कुछ ऐसे बनाता अपने Vlogs, AI ने दिखा दिया वह नजारा