
रात में तोड़फोड़ करते MNS कार्यकर्ता
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने नवी मुंबई स्थित एक डांस बार के परिसर में जमकर उत्पात मचाया है। मनसे के कार्यकर्ताओं ने डांस बार परिसर में तोड़फोड़ की है। नवी मुंबई के पनवेल में शनिवार देर रात को यह घटना हुई है।
‘नाइट राइडर्स बार’ घुस गए मनसे कार्यकर्ता
इस पूरे मामले की अधिक जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि मनसे के कुछ कार्यकर्ता पनवेल के बाहरी इलाके में स्थित ‘नाइट राइडर्स बार’ में घुस गए, जहां उन्होंने कथित तौर पर फर्नीचर में तोड़फोड़ की, शराब की बोतलें तोड़ दीं और संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया।
टूटी हुई मेजें और कांच बिखरे हुए दिखे
कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें टूटी हुई मेजें, टूटे हुए कांच और बार के अंदरूनी हिस्से में हुई तोड़फोड़ नजर आ रही है।
अश्लीलता को पनपने नहीं देंगे-MNS
मनसे के एक पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की पावन भूमि पर डांस बार का कोई स्थान नहीं है। हम पनवेल या राज्य में कहीं भी ऐसी अश्लीलता को पनपने नहीं देंगे।’
अब पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
पनवेल पुलिस ने इस घटना को संज्ञान में लिया है। पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हम सीसीटीवी फुटेज जुटा रहे हैं। गवाहों के बयान दर्ज कर रहे हैं। कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।’