मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार, इस मामले में हुई कार्रवाई


Umar Ansari
Image Source : PTI/FILE
मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ से उमर अंसारी को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी लखनऊ के दारुलशफा स्थित विधायक निवास से हुई है।

किस मामले में गिरफ्तारी?

गाजीपुर में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। गाजीपुर जिले की पुलिस उमर को लखनऊ से लेकर रवाना हो गई है। सोमवार को गाजीपुर पुलिस अधिकृत जानकारी देगी।  

गाजीपुर पुलिस की प्रेस रिलीज में सामने आई ये बात

गाजीपुर पुलिस ने बताया, “माननीय न्यायालय में यूपी गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की गयी थी। उक्त संपत्ति को अवमुक्त कराने हेतु माननीय न्यायालय में याचिका दायर की गयी थी। उक्त जब्त संपत्ति IS 191 के पूर्व सरगना मुख्तार अंसारी (मृत) से संबंधित थी। उक्त दायर याचिका में  मुख्तार अंसारी (मृत)के बेटे उमर अंसारी द्वारा अवैधानिक लाभ लेने के उद्देश्य से सोची समझी रणनीति के तहत फर्जी दस्तावेज तैयार करते हुए अपनी मां 50000 हजार की इनामिया अफ़सा अंसारी का फर्जी हस्ताक्षर कर माननीय न्यायालय में दाखिल किया गया है।”

गाजीपुर पुलिस ने बताया, ” उक्त प्रकरण के संज्ञान में आने पर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर में अपराध संख्या 245/2025 अंतर्गत धारा 319(2), 318(4),338,336(3),340(2) BNS पंजीकृत किया गया। उमर अंसारी को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही संपादित की जा रही है।”

मुख्तार अंसारी कौन था?

मुख्तार अंसारी एक भारतीय राजनेता और गैंगस्टर था। उसकी पहचान एक माफिया सरगना और बाहुबली नेता के रूप में थी। उसके खिलाफ हत्या, अपहरण, जबरन वसूली और गैंगस्टर के तमाम मामले दर्ज थे। वह यूपी के मऊ से कई बार विधायक रहा और उसने अपनी पार्टी, कौमी एकता दल (क्यूईडी) भी बनाई थी। अब वह इस दुनिया में नहीं है और उसकी मौत हो चुकी है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *