
पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की
नई दिल्ली: पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। देश के 2 बड़े पदों पर आसीन नेताओं की राष्ट्रपति से मुलाकात, सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। राष्ट्रपति मुर्मू की पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं।
हालांकि इस बात की आधिकारिक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है कि इन मुलाकातों के दौरान किन मुद्दों पर चर्चा हुई। बता दें कि पीएम मोदी हालही में यूनाइटेड किंगडम और मालदीव की यात्रा से लौटे हैं, उसके बाद उनकी ये राष्ट्रपति से पहली मुलाकात थी।
उपराष्ट्रपति चुनाव की हो चुकी है घोषणा
गौरतलब है कि 21 जुलाई, 2025 को भारत के उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ ने अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में चुनाव आयोग ने एक अगस्त को उपराष्ट्रपति के चुनाव के तारीखों का ऐलान किया था। इसके लिए वोटिंग 9 सितंबर को होगी।
ऐसे में उपराष्ट्रपति के चुनाव से पहले पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का राष्ट्रपति से मिलना सियासी गलियारों में चर्चाओं को जन्म दे रहा है। फिलहाल ये मुलाकात क्यों हुई और इसकी वजह क्या थी, इसके बारे में पुख्ता तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
16 जुलाई को भी राष्ट्रपति से मिले थे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने 16 जुलाई 2025 को भी राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की थी। ये मुलाकात मानसून सत्र शुरू होने से पहले हुई थी।
बता दें कि भारत के उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ ने जब इस्तीफा दिया था, तब भी सियासी गलियारों में तमाम चर्चाओं ने जन्म लिया था। सबका सवाल था कि अचानक धनखड़ ने इस्तीफा क्यों दिया। हालांकि धनखड़ ने खुद इस बात को साफ किया था कि उन्होंने स्वास्थ्य वजहों से इस्तीफा दिया है।