लबूबू के आते ही शैतानी हरकत करने लगा बेटा, भारती सिंह का ठनका माथा, आग में जलाकर खाक कर दी गुड़िया


Bharti Singh
Image Source : YOUTUBE/LOL (LIFE OF LIMBACHIYAA’S)
भारती सिंह ने जला दी लबूबू डॉल

लबूबू डॉल अब दुनियाभर के सेलिब्रिटीज की पसंद बन चुकी है। विदेशी कलाकारों से लेकर अनन्या पांडे, उर्वशी रौतेला जैसी हसीनाएं भी पिछले दिनों अपनी लबूबू डॉल फ्लॉन्ट करती नजर आईं। कई सेलेब्स के बैग पर ये ट्रेंडिंग लबूबू डॉल लटकी दिखी। कॉमेडियन भारती सिंह ने भी पिछले दिनों बड़े शौक से लबूबू डॉल खरीदी थी, लेकिन अब उन्होंने इस गुड़िया को जलाकर खाक कर दिया है। जी हां, आप बिलकुल सही सुन रहे हैं, भारती सिंह ने अपनी लबूबू डॉल जला दी है और उन्हें उनके हालिया व्लॉग में ऐसा करते देखा जा सकता है। भारती का ये लेटेस्ट व्लॉग चर्चा में आ गया है और उनके फैन भी हैरान हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया?

भारती सिंह ने जलाई लबूबू डॉल

हाल ही में भारती सिंह ने अपना लेटेस्ट व्लॉग शेयर किया, जिसमें वह अपने बेटे की फेवरेट लबूबू डॉल जलाती नजर आ रही हैं। भारती सिंह का कहना है कि जब से उनके घर में ये डॉल आई है, उनके बेटे के व्यवहार में काफी बदलाव आया है। वह कहती हैं कि उनका बेटा शैतानी हरकतें करने लगा है। इसके बाद वह लबूबू डॉल को जला देती हैं और इसमें उनके बेटे गोला की नैनी भी उनका साथ देती हैं। लेकिन, इस दौरान भारती और गोला की नैनी दोनों काफी डरी हुई लग रही हैं, दूसरी तरफ भारती के पति हर्ष लिंबाचिया उनके ऐसा करने को लेकर हैरान नजर आते हैं।

लबूबू डॉल के आने के बाद से शरारती हो गया बेटा

17.28 मिनट के इस वीडियो में भारती ये बताती भी नजर आ रही हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया। वह बताती हैं कि जब से उन्होंने अपने बेटे को लबूबू डॉल दिलाई है, वह बहुत ही शरारती हो गया है, जिसके चलते वह ये डॉल जला रही हैं। भारती का मानना है कि ये लबूबू डॉल ही है, जो उनके बेटे के दिमाग में शरारतें डालती है। इसी के साथ उनका ये भी कहना है कि लबूबू डॉल शैतानी है और इसे जलाने के बाद उनके बेटे की शरारतें खत्म हो जाएंगी।

क्या बोलीं भारती?

भारती सिंह इस डॉल को आग के हवाले करते हुए बताती हैं कि उनके दोस्तों का कहना है कि वह अंधविश्वासी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा- ‘जब से ये लबूबू डॉल लाए हैं हम, ये गोला बहुत शरारती हो गया है। ये बात सब कहते हैं। जैस्मिन, मेरी बहन, सभी लोग ये बात बोल रहे हैं कि ये गुड़िया शैतान का रूप है। देखो ये जल भी नहीं रही है, तेरी वजह से जला रही हूं गोला, ये बहुत शरारती हो गया है।’ इस पर हर्ष लिंबाचिया कहते हैं- ‘ये लोग इसे जलाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन ये जल ही नहीं रही। मुझे लगता है कि इसकी आत्मा ने प्रतिरोध करना शुरू कर दिया है।’ जब लबूबू डॉल जल जाती है, तब जाकर भारती को सुकून मिलता है और वह कहती हैं- ‘शैतान मर चुका है, शैतान की हार हुई और भगवान की हमेशा जीत। बुराई की हार और सच्चाई की जीत हुई।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *