
प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज
Mohammed Siraj Harry Brook: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने अंग्रेजों की टीम को जीतने के लिए 374 रनों का टारगेट दिया है। इंग्लैंड ने अभी तक तीन विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम को एक और विकेट मिल जाता है, लेकिन मोहम्मद सिराज का पैर कैच लेते समय बाउंड्री से लग गया और हैरी ब्रूक को एक जीवनदान मिल गया।
प्रसिद्ध कृष्णा मनाने लगे थे जश्न
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 35वां ओवर प्रसिद्ध कृष्णा ने फेंका। इस ओवर की पहली ही गेंद को हैरी ब्रूक ने खेला और इस गेंद पर टॉप एज लगा। इसके बाद बाउंड्री के पास खड़े मोहम्मद सिराज ने कैच करते हुए गेंद को तो पकड़ लिया। फिर प्रसिद्ध विकेट मिलने का जश्न भी मनाने लगे। लेकिन तभी पता चला कि कैच लेते समय सिराज का संतुलन बिगड़ गया और पैर बाउंड्री लाइन से टकरा गया। फिर विकेट की जगह अंपायर ने इसे सिक्सर दिया। इसके बाद सिराज को यकीन ही नहीं हुआ कि उन्होंने यह क्या कर दिया और वह अपना चेहरा भी ढके नजर आए। एक ही पल में खुशी गम में बदल गई। गेंदबाज प्रसिद्ध के चेहरे से भी खुशी गायब हो गई।
हैरी ब्रूक कर रहे अच्छी बल्लेबाजी
भारत के खिलाफ हैरी ब्रूक तेजी के साथ रन बना रहे हैं और क्रीज के एक छोर पर जो रूट टिके हुए हैं। ब्रूक ने अभी तक 30 गेंदों में 38 रन बना लिए हैं, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे हैं। वहीं रूट 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले बेन डकेट ने इंग्लैंड को दमदार शुरुआत दिलाई और उन्होंने 54 रन बनाए। कप्तान ओली पोप के बल्ले से 27 रन निकले।
मोहम्मद सिराज ने लिए दो विकेट
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अभी तक 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं और वह लक्ष्य से 210 रन पीछे है। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने दो विकेट और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट हासिल किया है। बाकी दूसरी पारी में अभी तक आकाश दीप प्रभाव छोड़ने में नाकाम साबित हुए हैं।
यह भी पढ़ें:
भारत के खिलाफ पहली बार टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐसा, इस जोड़ी ने मिलकर रचा इतिहास
ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड के बराबर पहुंचा भारत, एक ही टेस्ट सीरीज में ठोक डाले इतने शतक