
धड़क 2 का रिव्यू करते-करते इमोशनल हुए फिल्ममेकर
अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ का जलवा 15 दिन बाद भी कायम है। ये फिल्म 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर रही है और अभी भी इसे देखने सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। नई-नवेली जोड़ी को भी दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है। इस बीच, सैयारा को टक्कर देने के लिए सिनेमाघरों में एक नई फिल्म दस्तक दे चुकी है, जिसे देखकर दर्शक इमोशनल हो रहे हैं। हम बात कर रहे हैं सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘धड़क 2’ की, जिसे 1 अगस्त को ही रिलीज किया गया है। रिलीज के बाद से ही धड़क 2 काफी चर्चा में है और तारीफें भी हासिल कर रही है। सैयारा की ही तरह धड़क 2 भी दर्शकों को इमोशनल कर रही है।
धड़क 2 का रिव्यू करते-करते इमोशनल हो गए आदित्य कृपलानी
अब फिल्म निर्माता आदित्य कृपलानी ने भी धड़क 2 का रिव्यू करते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इस दौरान फिल्म के बारे में बात करते हुए, वह भावुक हो गए और इस खूबसूरत फिल्म को बनाने के लिए शाजिया इकबाल की जमकर तारीफ की। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म की तारीफ करते हुए उन्होंने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा, जो अब वायरल हो रहा है।
आदित्य कृपलानी ने लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट
अपने पोस्ट में आदित्य कृपलानी लिखते हैं- ‘शाजिया इकबाल और धर्मा प्रोडक्शन्स की टीम को सलाम। राहुल बडवेलकर, बहुत ही खूबसूरत स्क्रीनप्ले। जाकिर हुसैन आपने क्या खूबसूरत काम किया है। अनुभा फतेहपुरिया आपने भी। मैंने आपकी एक और फिल्म देखी, जिसका नाम थर्सडे स्पेशल है। सौरभ सचदेवा आप बहुत ही शानदार थे, ब्यूटीफुल। हरीश खन्ना आपने भी शानदार काम किया, खासतौर पर आखिरी के घर वाले सीन में। कॉलेज वाला इंसल्ट सीन, सिद्धांत चतुर्वेदी मैं आपको बहुत प्यार करात हूं गली बॉय। इस फिल्म में काम करने के लिए शुक्रिया। वो शादी का सीन और अपमान के बाद जो कुछ भी आपने महसूस किया, वो बेहद खूबसूरत था। आपने खुद को इसमें पूरी तरह झोंक दिया। शुक्रिया। तृप्ति डिमरी आप क्या हैं??? आप कौन हैं??? मुझे आपका काम बहुत पसंद आया। बहुत ही खूबसूरत।’ इस दौरान आदित्य काफी इमोशनल भी दिखाई दिए।
अनुराग कश्यप ने भी की तारीफ
धड़क 2 की बात करें तो ये फिल्म बहुचर्चित तमिल फिल्म ‘परियेरुम पेरुमल’ का रीमेक है। आदित्य कृपलानी से पहले फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने धड़क 2 की जमकर तारीफ की और इसे लंबे समय में उनकी देखी सबसे धमाकेदार मुख्यधारा की पहली फिल्म बताया है। करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में हैं।