
बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम कर चुकी है ये एक्ट्रेस
शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान बॉलीवुड के तीन खान सुपरस्टार, जिनके साथ हर कोई काम करना चाहता है। ऐसे में हम आपको एक ऐसी हसीना के बारे में बताएंगे, जो सालों पहले बॉलीवुड के तीनों खान स्टार्स के साथ काम कर चुकी है। इन्होंने 16 की उम्र में डेब्यू किया था और अपने करियर में गोविंदा, अक्षय कुमार से लेकर शाहरुख, सलमान और आमिर अपने दौर के तमाम बड़े स्टार्स के साथ काम किया और देखते ही देखते ये बॉलीवुड की नंबर 1 हीरोइन बन गईं। हिट फिल्मों की झड़ी लगाने वाली ये एक्ट्रेस कभी बच्चन परिवार की घर की बहू बनने वाली थीं, लेकिन अभिषेक बच्चन को छोड़ इन्होंने इसे छोड़ उन्होंने एक बिजनेसमैन का हाथ थामा और उसकी दूसरी पत्नी बनने के बाद फिल्मों से दूरी बना ली। हम जिनकी बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि करिश्मा कपूर हैं।
16 की उम्र में किया डेब्यू
करिश्मा, कपूर खानदान की पहली बेटी बनीं, जिन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया, उनसे पहले कपूर खानदान की लड़कियां फिल्मों से दूर ही रहती थीं। करिश्मा ने सभी बंदिशों को तोड़कर फिल्मों में कदम रखा और बॉलीवुड में छा गईं। 90 के दशक में करिश्मा कपूर ने अपनी खूबसूरती और अभिनय के दम पर माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन, काजोल, जूही चावला और शिल्पा शेट्टी जैसी हीरोइनों को पूरी टक्कर दी। उन्होंने 1991 की रोमांटिक ड्रामा ‘प्रेम कैदी’ से अपने करियर शुरू किया और इस दौरान उनकी उम्र 16 साल थी।
खान सुपरस्टार्स के साथ करिश्मा की फिल्में
करिश्मा कपूर ने उस दौर में बॉलीवुड के तीनों खान यानी आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान के साथ काम किया। आमिर खान के साथ ‘राजा हिंदुस्तानी’ में नजर आईं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरस्त कमाई की, वहीं सलमान खान के साथ ‘जुड़वा’, ‘बीवी नंबर वन’, और शाहरुख खान के साथ ‘दिल तो पागल है’ और ‘शक्ति’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिलों की धड़कन बन गईं।
शादी के बाद हुआ तलाक
अपने करियर के पीक पर साल 2003 में करिश्मा ने फिल्में छोड़ दीं और उद्योगपति संजय कपूर से शादी कर ली, जिनका इसी साल 12 जून को निधन हो गया। एक-दूसरे पर कई आरोप लगाने के बाद करिश्मा और संजय ने 2016 में तलाक ले लिया था, जिसके बाद करिश्मा अपने बच्चों बेटी समायरा कपूर और बेटे कियान राज कपूर को लेकर दिल्ली से फिर मुंबई शिफ्ट हो गईं।
कमबैक फिल्म रही फ्लॉप
करिश्मा ने लंबे ब्रेक के बाद 2012 में सुपरनैचुरल थ्रिलर ‘डेंजरस इश्क’ से वापसी की कोशिश की, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। वहीं 2024 में करिश्मा मिस्ट्री थ्रिलर ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आईं, ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई, लेकिन इस बार दर्शकों ने उन्हें पसंद किया। दूसरी तरफ करिश् ने 51 साल की उम्र में भी खुद को बेहद फिट रखा है और बला की खूबसूरत लगती हैं। उनका अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है।
