
टीम इंडिया
Team India World Record: इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए अब तक शानदार रही है। इस सीरीज में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। जारी सीरीज में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 28 बार 50+ रनों की पारियां खेली, जो अब वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के नाम ये रिकॉर्ड था।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने दो बार किया था ऐसा कारनामा
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने मिलकर 1920–21 और 1989 में टेस्ट सीरीज में 27 बार 50+ रनों की पारियां खेली थी। खास बात ये है कि उन्होंने दोनों बार ये कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ ही किया था। वहीं टीम इंडिया ने भी ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाया है। इस सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से कुल 28 बार 50+ रनों की पारियां देखने को मिली।
भारतीय बल्लेबाजों ने मिलकर बनाया एक और रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए। भारतीय टीम ने पांच मैचों की 10 पारियों में कुल मिलाकर 3809 रन बनाए। यह किसी भी एक टेस्ट सीरीज में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे अधिक रन है। एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की टीम के नाम है। उन्होंने 1989 एशेज सीरीज में छह मैचों में 3877 रन बनाए थे।
शुभमन गिल के बल्ले से हुई रनों की बारिश
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के लिए भी ये टेस्ट सीरीज काफी यादगार रहने वाली है। बतौर कप्तान अपने पहले ही टेस्ट सीरीज में उन्होंने अपने बल्ले से रनों की बारिश की। इस सीरीज में गिल ने 10 पारियों में 75.4 की औसत से सबसे ज्यादा 754 रन बनाए, जिसमें एक दोहरे शतक समेत कुल 4 शतक शामिल थे। उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट मैच की पहली पारी में दोहरा शतक लगाते हुए 269 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें
470 चौके-छक्के, टीम इंडिया ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे