Earthquake: पाकिस्तान में देर रात आया भूकंप, डर की वजह से घरों से बाहर निकले लोग, जानिए कितनी रही तीव्रता?


सांकेतिक तस्वीर
Image Source : INDIA TV
सांकेतिक तस्वीर

पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। आधी रात के बाद पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भूकंप आया है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 मापी गई  है। भारतीय समयानुसार पाकिस्तान में भूकंप रात को 12 बजकर 40 मिनट 31 सेकंड पर आया है। यह भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। ये भूकंप खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब और इस्लामाबाद जैसे इलाकों को प्रभावित किया है।

किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं

देर रात आए भूकंप के डर की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अभी तक किसी प्रकार की जनहानि या जानमाल का कोई खतरा नहीं बताया गया है। 

शनिवार को आया था 5.4 तीव्रता का भूकंप

यह घटना शनिवार को पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में आए एक शक्तिशाली भूकंप के कुछ घंटों बाद हुई है। शनिवार को पाकिस्तान में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था। ये भूकंप लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, और उत्तरी पाकिस्तान में झटके महसूस किए गए थे। इसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 114-122 किमी की गहराई पर था। हालांकि, इससे कोई नुकसान नहीं हुआ।

पाकिस्तान में क्यों आते हैं ज्यादा भूकंप?

बता दें कि पाकिस्तान भूकंपीय रूप से संवेदनशील क्षेत्र में है, क्योंकि यह भारतीय और यूरेशियन प्लेटों के टकराव के क्षेत्र में स्थित है। बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान जैसे क्षेत्र विशेष रूप से जोखिम में हैं। अफगानिस्तान की पहाड़ी इलाकों से सटे होने के कारण पाकिस्तान में और ज्यादा भूकंप आते हैं।

 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *