
केनिंग्टन ओवल के क्रिकेट ग्राउंड में बारिश होती हुई
India vs England 5th Test 5th Day Weather: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट का रण अब अपने अंतिम दिन की ओर बढ़ चुका है। चौथे दिन के आखिर में खराब रोशनी की वजह से खेल को रोकना पड़ा। इसके बाद फिर बारिश आ गई। इंग्लैंड क्रिकेट टीम टारगेट से अभी 35 रन पीछे है और भारतीय टीम को जीत के लिए बस चार विकेट की आवश्यकता है। ऐसे में ये रोमांचक मुकाबला किसी भी तरफ मुड़ सकता है।
बारिश होने की पूरी उम्मीद
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक पांचवें दिन भी बारिश की पूरी संभावना है। चार अगस्त को लंदन में बारिश की संभावना 60% तक है। वहीं वहां के स्थानीय समयानुसार मैच शुरू होने का समय 11 बजे है, तब बारिश की संभावना 5% तक है। लेकिन आसमान में बादल छाए रहने की पूरी उम्मीद है। इसके बाद दोपहर 2 बजे, 3 बजे और 4 बजे बारिश की संभावना क्रमशः 60%, 49% और 60% हो जाएगी। शाम 5 बजे बारिश की 27% संभावना है।
मैच का निकल सकता है नतीजा
इंग्लैंड की टीम को सिर्फ 35 रन ही बनाने हैं। ऐसे में अगर शुरुआती एक घंटे का भी खेल सही से हो गया तो मैच का नतीजा आना निश्चित है और शुरुआती घंटे में बारिश की संभावना कम है। भारत के नजरिए से देखें तो तीन अगस्त को बारिश हुई है और अगले दिन बादल छाए रहेंगे। ऐसे में पिच से फास्ट बॉलर्स को मदद मिल सकती है और बॉलर्स चार विकेट और चटका देते हैं, तो उनके लिए ये किसी करिश्मे से कम नहीं होगा।
जो रूट और हैरी ब्रूक ने लगाए शतक
भारतीय टीम ने पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम को जीतने के लिए 374 रनों का टारगेट दिया है, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने अभी तक 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए 35 रनों की जरूरत है। क्रीज पर जैमी स्मिथ और जैमी ओवरटन मौजूद हैं। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक और जो रूट ने शतक लगाए हैं। इन दोनों प्लेयर्स की वजह से इंग्लैंड मैच में ड्राइविंग सीट पर पहुंच पाई है। रूट ने 105 रन और ब्रूक ने 111 रन बनाए हैं। भारत के लिए अभी तक प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए हैं। मोहम्मद सिराज के खाते में दो विकेट गए हैं।
यह भी पढ़ें:
इंजेक्शन लिया है तू? शुभमन गिल और आकाश दीप की बातचीत हुई स्टंप माइक में हुई रिकॉर्ड; देखें VIDEO
जो रूट ने संगकारा को छोड़ा पीछे, शतक लगाते ही रिकी पोंटिंग से इस मामले में निकल गए आगे