
अंक ज्योतिष
Numerology 03 Augsut 2025: आज श्रावण शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि रविवार का दिन है। नवमी तिथि आज सुबह 9 बजकर 43 मिनट तक रहेगी। उसके बाद दशमी तिथि लग जाएगी। आज पूरा दिन पूरी रात पार करके कल सुबह 7 बजकर 5 मिनट ब्रहम योग रहेगा। साथ ही आज पूरा दिन पूरी रात पार कर के कल सुबह 9 बजकर 13 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र रहेगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक 1- आज आपका काम आसानी से पूरा हो जायेगा, जिससे आपको अच्छा महसूस होगा।
- मूलांक 2- आज आपकी मेहनत के अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे, जो आपका मनोबल बढ़ाएंगे।
- मूलांक 3- आप किसी की सहयता करेंगे और उसको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे।
- मूलांक 4- आज आप बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए किसी की मदद ले सकते हैं।
- मूलांक 5- आज इन्टरव्यू के लिए जाने से पहले आप दही – चीनी खा कर ही निकलें।
- मूलांक 6- आज आपको किसी समस्या से छुटकारा मिलेगा, जिससे आप दूसरे काम की योजना बनायेंगे।
- मूलांक 7- आज आप शाम का समय अपने परिवार के साथ बिताएंगे आपको मानसिक शांति मिलेगी।
- मूलांक 8- आज आपके अंदर कॉन्फिडेंस बना रहेगा, जिससे आप काम को समय रहते पूरा कर लेंगे।
- मूलांक 9- आज आपका दोस्त आपको सरप्राइज दे सकता है, जिससे आपको ख़ुशी मिलेगी।
ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक
उदाहरण के तौर पर अगर आपके जन्म की तारीख 02, 11, 20 और 29 है तो इस तरह आपका मूलांक 2 बनेगा। यहां जानें मूलांक निकालने का तरीका, अगर जन्म की डेट 11 तारीख है तो इसे 1 और 1 को जोड़ दीजिए (1+1) ऐसा करने पर 2 आएगा, यही आपका मूलांक है।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें:
Vastu Tips: घर में रखें बस ये चीजें दूर हो जाएगी गरीबी, कारोबार में होने लगेगी बढ़ोतरी