
परिणीति चोपड़ा
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा हाल ही में अपने पति और राजनेता राघव चड्ढा के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आईं। होस्ट कपिल शर्मा के साथ बातचीत के दौरान परिणीति ने बताया कि कैसे राघव ने उनसे पहली मुलाकात के अगले ही दिन उन्हें डेट पर चलने के लिए पूछा था। राघव ने बताया कि पहली डेट के तुरंत बाद परिणीति ने उनके बारे में कई बातें गूगल पर सर्च की थीं। कपिल ने याद किया कि कैसे इस जोड़े को मुंबई के एक कैफ़े से बाहर निकलते हुए देखा गया था और उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, ‘हमें लगा था कि परिणीति राजनीति में कदम रख रही हैं। किसने सोचा था कि आप दोनों एक-दूसरे से जुड़ेंगे?’ बाद में उन्होंने उनसे उनकी पहली मुलाकात के बारे में पूछा। परिणीति ने बताया, ‘हमारी पहली मुलाकात लंदन में हुई थी। हमें ब्रिटिश काउंसिल से एक पुरस्कार मिल रहा था। उन्हें शासन और राजनीति में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार मिल रहा था, और मुझे मनोरंजन जगत में। मेरे दोनों छोटे भाई उनके बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने मुझे उनसे नमस्ते कहने को कहा। संयोग से, वह मेरे ठीक पीछे बैठे थे। जब मैं उन्हें नमस्ते कहने गई, तो मैंने यूं ही कह दिया कि हमें दिल्ली में किसी समय मिलना चाहिए, और उन्होंने मुझे अगले दिन नाश्ते पर आमंत्रित किया।’
राघव ने मारा मौके पर चौका
राघव ने आगे कहा, ‘मैंने मौके पर चौका मारा।’ परिणीति ने आगे कहा, ‘मुझे लगा कि मामला गंभीर हो रहा है, इसलिए मैं पांच लोगों को अपने साथ ले गई। उनके साथ दो आयोजक भी थे, इसलिए हम उस टेबल पर लगभग 12 से 15 लोग थे। बाद में, उन्होंने मेरा नंबर लिया और हम बातचीत करने लगे। पहली मुलाकात में ही हमने शादी के बारे में बात की। उन्हें पहली नज़र में ही प्यार हो गया था। और जब मैं उनसे मिली, तो मैंने सोचा कि मैं उनसे शादी करूंगी, तब तक मुझे उनके बारे में कुछ भी नहीं पता था।’
कैसे गूगल सर्च से मिली थी जानकारी
बाद में राघव ने बताया कि परिणीति ने अपनी पहली डेट के तुरंत बाद क्या किया। उन्होंने कहा, ‘वह अक्सर बताती हैं कि उस मुलाकात के बाद, उन्होंने गूगल पर मेरी उम्र और मेरी शादी हुई है या नहीं, यह भी देखा। उन्होंने यह भी गूगल किया कि एक सांसद के कर्तव्य क्या होते हैं।’ परिणीति ने आगे कहा, ‘एक और जरूरी सवाल जो मैंने गूगल किया, वह था कि उनकी हाइट कितनी है? क्योंकि मुझे हमेशा से लंबे लड़के पसंद थे। वह मुझसे लंबे थे, इसलिए मुझे लगा कि वह परफेक्ट हैं। उसके बाद अगले 3-4 महीनों में हमने रोका कर लिया और शादी के लिए बारिश खत्म होने का इंतज़ार किया।’ परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा सितंबर 2023 में शादी के बंधन में बंध गए। अपनी दूसरी शादी की सालगिरह के करीब आते ही, परिणीति के गर्भवती होने की अफवाह उड़ रही है। द ग्रेट इंडियन कपिल शो में इन अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए, राघव ने कहा कि वे जल्द ही यह खुशखबरी साझा करेंगे।