
रूस के तेल डिपो पर यूक्रेन का भीषण ड्रोन हमला (फाइल)
मॉस्को: रूस के तेल डिपो पर यूक्रेन ने बहुत भयंकर हमला किया है। रविवार को रूसी अधिकारियों ने बताया कि काले सागर के तटीय पर्यटन स्थल सोची के पास एक तेल डिपो पर रातभर चले यूक्रेनी ड्रोन हमले के बाद भीषण आग लग गई। इस हमले के बाद यूक्रेन और रूस के बीच हमलों का सिलसिला और तेज़ हो गया है। डिपो में तेजी से आग की लपटें और धुआं उठते देखा जा सकता है।
तेल के डिपो में डरावनी आग
क्रास्नोदर क्षेत्र के गवर्नर वेनियामिन कोंद्रात्येफ़ ने टेलीग्राम पर जानकारी दी कि एक ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद उसका मलबा एक ईंधन टैंक से टकरा गया, जिससे आग भड़क उठी। इस आग को बुझाने के लिए 120 से अधिक फायरफाइटर्स को मौके पर भेजा गया। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में तेल डिपो के ऊपर घना धुआं उठता दिखाई दे रहा है। इस बीच, रूस की नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने सोची एयरपोर्ट पर अस्थायी रूप से उड़ानों को रोक दिया है।
यूक्रेनी ड्रोन हमले में 4 लोग घायल
रूस के वरोनेज क्षेत्र में एक अन्य यूक्रेनी ड्रोन हमले में चार लोग घायल हो गए हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि शनिवार रात से रविवार सुबह तक रूस और काले सागर के ऊपर 93 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए गए। दूसरी ओर, दक्षिणी यूक्रेन के मायकोलाइव शहर में रूसी मिसाइल हमले ने एक आवासीय क्षेत्र को निशाना बनाया, जिससे सात लोग घायल हुए, यह जानकारी यूक्रेन की आपातकालीन सेवाओं ने दी। यूक्रेनी वायु सेना ने बताया कि रविवार को रूस ने 76 ड्रोन और 7 मिसाइलें यूक्रेन पर दागीं। इनमें से 60 ड्रोन और 1 मिसाइल को मार गिराया गया, लेकिन 16 ड्रोन और 6 मिसाइलें आठ अलग-अलग स्थानों पर अपने लक्ष्यों तक पहुंच गईं।
क्या थमेगा रूस-यूक्रेन युद्ध?
ये हमले ऐसे समय हो रहे हैं जब यूक्रेन में हाल के महीनों की सबसे घातक सप्ताह बीत रही है। गुरुवार को रूसी ड्रोन और मिसाइल हमलों में 31 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल थे, और 150 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 8 अगस्त तक का समय दिया है ताकि शांति प्रयासों में प्रगति हो सके। ट्रंप ने गुरुवार को कहा था कि विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ रूस जा रहे हैं, ताकि मॉस्को को संघर्षविराम के लिए राज़ी किया जा सके और चेतावनी दी है कि यदि प्रगति नहीं हुई तो नए आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे। (एपी)