न पंचायत, न मिर्जापुर, भारत में सबसे ज्यादा देखी गई 8 एपिसोड वाली ये सीरीज, मिले 27 मिलियन से ज्यादा व्यूज, 7.6 है IMDb रेटिंग


Criminal Justice 4
Image Source : STILL FROM WEB SERIES
‘क्रिमिनल जस्टिस’ सीजन 4 से एक सीन।

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ही इन दिनों लोगों के लिए मनोरंजन का सहारा हैं। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियोसिनेमा और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर नई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होती हैं, जिन्हें देखना लोग काफी पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन सी ऐसी वेब सीरीज है, जिसे सबसे ज्यादा देखा गया है। अगर आप इसका जवाब पंचायत, मिर्जापुर या आश्रम सोच रहे हैं तो बिल्कुल गलत है। इस सीरीज में न को कोई सुपरस्टार था, न गाली-गलौज और न ही ग्लैमर का तड़का, ये सीरीज सिर्फ और सिर्फ दमदार कहानी के बूते ही चली। ये कहानी एक लीगल ड्रामा थी, जिसमें कई तह के साथ कहानी खुली और लोगों ने इस खूब देखा और सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बना दिया। 

कौन सी सीरीज ने जीती बाजी?

इसी डिजिटल भीड़ में एक सीरीज ने सबसे ऊपर का स्थान हासिल किया है। हम बात कर रहे हैं ‘क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4: ए फैमिली मैटर’ की, जो 2025 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय ओटीटी वेब सीरीज बन चुकी है। इस शो को अब तक 2.77 करोड़ (27.7 मिलियन) से भी अधिक बार देखा जा चुका है। IMDb पर इसकी रेटिंग 7.6/10 है। इसकी कहानी में क्या खास था जानने के लिए नीचे स्क्रोल करें। 

क्या है इस सीजन की कहानी?

इस बार शो में डॉ. राज नागपाल के परिवार की कहानी दिखाई गई है, जो एक एक सफल सर्जन है, लेकिन उनकी बेटी एक दिमागी बीमारी से जूझ रही है और उसकी पत्नी उससे अलग हो चुकी है। दोनों अलग-अलग रहकर बेटी का ध्यान रख रहे हैं। दोनों अगल-बगल के फ्लैट में रहते हैं। रोशनी सलूजा, बेटी की नर्स के रोल में हैं, जिससे डॉक्टर नागपाल को प्यार हो जाता है और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगते हैं। इसी बीच नागपाल की बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट किया जाता है, जिसमें रोशनी की डॉक्टर नागपाल से बहस होती है और ठीक इसके एक दिन बाद वो घर में ही मरी हुई पाई जाती है। उसका शव हाथ में लेकर रोते डॉक्टर नजर आते हैं। यही से केस की शुरुआत होती है और कई तहें खुलती हैं। जांच में खुलता है कि रोशनी ने इरा को जहर देने की कोशिश की थी, शुरू में शक राज पर जाता है, फिर मामला अंजू तक जाता है और शक बेटी इरा पर भी जाता है। वकील माधव मिश्रा डॉक्टर नागपाल का केस लड़ते हैं और जीतते हैं, इस सब के बीच क्या होता है और कौन कातिल है ये जानने के लिए देखें पूरी सीरीज।

यहां देखें पोस्ट

ऑरमैक्स मीडिया की रैंकिंग में टॉप पर

ऑरमैक्स मीडिया द्वारा जारी 2025 की टॉप 50 स्ट्रीमिंग ओरिजिनल शो की सूची में ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ पहले नंबर पर रहा। यह सूची केवल उन शोज को शामिल करती है जो सीधे ओटीटी पर रिलीज हुए हैं और जिनके पास कोई डब या लाइसेंस टाइटल नहीं है। पंकज त्रिपाठी द्वारा निभाए गए वकील माधव मिश्रा की वापसी इस सीजन में और भी दमदार रही। शो में एक परिवार के अंदर छिपे गहरे राज और कोर्टरूम ड्रामा का मिला-जुला रूप दर्शकों को लगातार बांधे रखता है। ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ के अलावा दूसरे स्थान पर रहा बॉबी देओल का ‘एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’, जिसे 2.71 करोड़ व्यूज मिले। तीसरे स्थान पर रहा ‘पंचायत सीजन 4’, जिसे 2.38 करोड़ व्यूज मिले हैं। इसके अलावा चौथे नंबर पर ‘पाताल लोक’ का नया सीजन रहा जिसे 16.5 मिलियन व्यूज मिले हैं।

कहां देखें ‘क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर’?

इस हिट कोर्टरूम ड्रामा का चौथा सीजन मई 2025 में जियोसिनेमा जो पहले हॉटस्टार था पर स्ट्रीम हो रहा है। शुरुआत में तीन एपिसोड रिलीज किए गए और फिर हर हफ्ते नया एपिसोड स्ट्रीम किया गया। इस सीजन का निर्माण अप्लॉज एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियोज इंडिया ने मिलकर किया है। पंकज त्रिपाठी के अलावा शो में मोहम्मद जीशान अय्यूब, श्वेता बसु प्रसाद, आशा नेगी, सुरवीन चावला, मीता वशिष्ठ, बरखा सिंह और खुशबू अत्रे जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *