परीक्षा पे चर्चा 2025 ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक महीने में इतने करोड़ लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन


परीक्षा पे चर्चा 2025 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज
Image Source : @DPRADHANBJP
परीक्षा पे चर्चा 2025 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खास पहल पर शुरू हुए परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। इस कार्यक्रम का नाम एक महीने में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। सोमवार को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की तरफ से दिल्ली में आयोजित एक खास कार्यक्रम में इस रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट दिया गया। इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्य मंत्री जितिन प्रसाद और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

शिक्षा मंत्री बोले- अब सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं….

जानकारी के मुताबिक, परीक्षा पे चर्चा 2025 को लेकर एक महीने में 3 करोड़ 53 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जो अब तक का रिकॉर्ड है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि इस कार्यक्रम को टीवी, इंटरनेट और सोशल मीडिया पर 21 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा। उन्होंने कहा कि यह अब सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन बन गया है, जो छात्रों को आत्मविश्वास और तनाव कम करने में मदद करता है।  उन्होंने कहा कि इस कामयाबी का श्रेय देश के हर छात्र, माता-पिता, शिक्षक और स्कूलों को जाता है, जिन्होंने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम ने बच्चों के लिए नए करियर विकल्पों और तनावमुक्त पढ़ाई की दिशा में रास्ता खोला है। वहीं, जितिन प्रसाद ने कहा कि MyGov जैसी तकनीक ने इस कार्यक्रम को लोगों तक पहुंचाया और लोगों को सरकार से जोड़ा।

2018 में शुरू हुई थी ‘परीक्षा पे चर्चा’

‘परीक्षा पे चर्चा’ की शुरुआत 2018 में हुई थी। इसके तहत प्रधानमंत्री मोदी बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बात करते हैं। उनका मकसद पढ़ाई और परीक्षा के तनाव को कम करके छात्रों को खुशी से तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम की शुरुआत तालकटोरा स्टेडियम से हुई थी।

ये भी पढ़ें-

मुंबई में कबूतरों को दाना खिलाने पर पहली FIR, 50 लोगों का कटा चालान; विवाद बढ़ने पर सरकार ने बुलाई बैठक

हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर, 184 मौतें, 309 सड़कें हुईं बंद…देखिए तबाही का VIDEO

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *