पहलगाम के आतंकियों से पाकिस्तान ने झाड़ा पल्ला, कहा- हमारा कोई संबंध नहीं, दावे मनगढंत हैं


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ
Image Source : PTI
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

पाकिस्तान ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन महादेव में मारे गए आतंकवादियों का पाकिस्तान से कोई संबंध था। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफ़क़त अली ख़ान ने इस्लामाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इन आरोपों को बेबुनियाद बताया।

शफ़क़त अली ख़ान ने कहा कि भारत ने अब तक इन आरोपों को साबित करने के लिए कोई पुख्ता सबूत नहीं दिया है कि पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले और 28 जुलाई को ऑपरेशन महादेव में मारे गए आतंकवादियों का पाकिस्तान से कोई कनेक्शन था। दातीगाम के जंगलों में मारे गए आतंकवादियों को लेकर भारत के गृह मंत्री अमित शाह जो दावा कर रहे हैं वो उसी तरह हैं जैसे ऑपरेशन सिंदूर से पहले भारत ने पहलगाम हमले को लेकर किए थे। शफ़क़त अली ख़ान ने कहा कि ये भी बड़ी अजीब बात है और ये सवाल भारत में विपक्ष के नेता भी पूछ रहे हैं कि पहलगाम के हमलावर उसी दिन मारे गए, जिस दिन भारत की संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू हुई थी।

“भारत के नेताओं के दावे बेबुनियाद”

शफ़क़त अली ख़ान ने कहा कि लोकसभा में तथाकथित ऑपरेशन सिंदूर पर परिचर्चा के दौरान भारत के नेताओं ने जो बेबुनियाद दावे किए गए हैं, जो भड़काऊ बयान दिए गए हैं उनको पाकिस्तान सिरे से खारिज करता है। भारतीय नेताओं के ये दावे, तथ्यों को तोड़ने मरोड़ने, आक्रामकता को जायज ठहराने और घरेलू सियासी फायदे के लिए संघर्ष का महिमामंडन करने के खतरनाक चलन को दिखाते हैं। 

शफ़क़त अली ख़ान ने आगे कहा कि दुनिया को पता है कि पहलगाम हमले का कोई ठोस सबूत दिए बगैर, कोई विश्वसनीय जांच किए बिना ही भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया था। तथाकथित ऑपरेशन महादेव को लेकर किया गया कोई भी दावा हमारे लिए मायने नहीं रखता है। भारत के गृह मंत्री ने इस बारे में जो दावे किए हैं, मनगढंत हैं, जिससे इनकी विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। ये महज इत्तिफाक नहीं हो सकता कि पहलगाम हमला करने वाले आतंकी उसी दिन मारे गए, जिस दिन लोकसभा में बहस शुरू हुई थी।

पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित का बयान

भारत में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर रह चुके डिप्लोमैट अब्दुल बासित ने भी यही सवाल उठाए। अब्दुल बासित ने एक टीवी प्रोग्राम में कहा कि भारत की कोई क्रेडिबिलिटी नहीं है। अगर भारत के पास वाकई पहलगाम हमले और पाकिस्तान के कनेक्शन के ठोस सबूत हैं, पक्के सबूत हैं, तो वो सारे सबूत दुनिया को दिखाने चाहिए। अब्दुल बासित ने कहा कि पहले भारत ने पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के बेबुनियाद इल्ज़ाम लगाए और अब तीन आतंकियों को मार कर ये दावा कर रहा है कि वो पाकिस्तानी थे, लेकिन दुनिया में कोई भी देश भारत के इस दावे पर यकीन नहीं करता।

ये भी पढ़ें-

टैरिफ मामले में भारत पर जबरदस्ती प्रेशर बनाने की कोशिश कर रहे ट्रंप, फिर दे डाला अजीब बयान

‘पहलगाम में आतंकियों ने लोगों को धर्म पूछकर नहीं मारा’, संजय राउत का हैरान कर देने वाला दावा

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *