
पहलगाम आतंकी हमले पर संजय राउत का बयान।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को बड़ा आतंकवादी हमला हुआ था। आतंकवादियों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर उनकी हत्या कर दी थी। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य लोग घायल हुए थे। हालांकि, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने अलग ही दावा कर दिया है। संजय राउत ने दावा किया है कि पहलगाम में आतंकियों ने लोगों को धर्म पूछकर नहीं मारा था। आइए जानते हैं पूरा मामला।
क्या बोले संजय राउत?
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने सांसद कपिल सिब्बल के पॉडकास्ट में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बयान दिया है। संजय राउत ने कहा है कि “पहलगाम में आतंकवादियों ने धर्म पूछकर लोगों को नहीं मारा था। पहलगाम के आतंकी हमले में धर्म का एंगल देकर भाजपा ने अपना नैरेटिव सेट किया। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भाजपा प्रोपगैंडा फैला रही थी। वह देश में एक और गोधरा कांड की साजिश रच रही थी।”
पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर अपने दावे पर संजय राउत ने कहा है कि “ये ऑन रिकॉर्ड भी है। जो सैनिक मारा गया उनकी पत्नी ने भी ऐसा कहा। और हमने भी बहुत से लोगों से बात की। ये भाजपा का प्रोपगैंडा रहा कि पहलगाम हमले के बाद वो देश में गोधरा करना चाहते थे लेकिन पीड़ितों के परिजनों ने ऐसा होने से रोक लिया।”
सागरिका घोष और गौरव गोगोई भी थे मौजूद
वहीं, संजय राउत के साथ पॉड कास्ट में तृणमूल सांसद सागरिका घोष और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई भी मौजूद थे। अब संजय राउत के बयान पर सागरिका ने कहा कि “पहलगाम हमले को लेकर सांप्रदायिकता की राजनीति नहीं होनी चाहिए। वहां जो हुआ हम सब के लिए आघात और शोक का विषय है। हमारा मानना है कि जो लोग वहां मारे गए हैं उनके ऊपर सांप्रदायिकता की राजनीति नहीं होनी चाहिए।”
ये भी पढ़ें- TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने पार्टी के मुख्य व्हिप पद से दिया इस्तीफा, महुआ मोइत्रा से विवाद के बीच फैसला
‘कुछ लोग सत्ता साझा करने पर सहमत नहीं हैं’, ये क्या कह गए कर्नाटक के डिप्टी सीएम DK शिवकुमार