
गड्ढे में जा गिरी वैन
बिहार के भागलपुर में बड़ा हादसा हुआ है। जिले के शाहकुंड क्षेत्र में एक डीजे वैन गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में अब तक 5 की मौत हो गई है। 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि डीजे वैन पर 9 लोग सवार थे। ये हादसा बिजली के तार को लेकर हुआ है। डीजे वैन अचानक बिजली के तार से टच कर गई थी। इसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और वैन गड्ढे में जा गिरी।
वैन के गड्ढे में पलटते ही कई लोग उसमें दब गए। कुछ लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई है। 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। आनन फानन में सभी को शाहकुंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। जहां 5 लोगों के मौत की खबर सामने आई है।
ये डीजे वैन सुल्तानगंज से ज्येष्ठगौरनाथ जा रहा था। शाहकुंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुल्तानगंज मुख्य सड़क पर महंत स्थान के निकट ये हादसा हुआ है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।