भारतीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड में तोड़ा ‘भरोसा’, अगली सीरीज में जगह मिलना मुश्किल; लटकी तलवार


karun nair
Image Source : GETTY
करुण नायर

भारत और इंग्लैंड के बीच हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर रही है। टेस्ट सीरीज में कई प्लेयर्स ने दमदार प्रदर्शन किया है, जबकि करुण नायर बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए। वह टेस्ट सीरीज में अंग्रेज गेंदबाजों के लिए आसान शिकार बने रहे। जबकि घरेलू क्रिकेट में उन्होंने रनों की बरसात की थी और खूब रन बनाए थे। इसी वजह से उनकी वापसी संभव हुई थी।

करुण नायर की इंग्लैंड दौरे पर शुरुआत रही खराब

करुण नायर इंग्लैंड दौरे के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए और दूसरी पारी में 20 रन बनाए। उनकी शुरुआत ही बहुत खराब रही थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट में जहां शुभमन गिल ने दोनों पारियों में शतक लगाए और टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं नायर रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए और उनके बल्ले से सिर्फ 31 और 26 रनों की पारियां ही निकलीं।

चौथे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से हुए थे बाहर

इसके बाद उन्होंने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 40 रन बनाकर शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। इस मैच की दूसरी पारी में उनके बल्ले से 14 रन निकले। उनका बैटिंग ऑर्डर भी बदल गया, लेकिन उससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा। इसी वजह से उनके खराब प्रदर्शन को उन्हें चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिया गया।

बाद में जब जसप्रीत बुमराह को पांचवें टेस्ट मैच से रेस्ट दिया गया था, तब उनकी पांचवें टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। पांचवें टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 57 रन और दूसरी पारी में 17 रन बनाए।

स्क्वाड में जगह पर लटकी तलवार

करुण नायर टेस्ट सीरीज के 4 मैचों में कुल 202 रन बनाए, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल रहा। उनसे ज्यादा रन तो निचले क्रम पर बैटिंग करने वाले वॉशिंगटन सुंदर (284 रन) ने बना दिए, जिसमें सुंदर ने एक शतक भी लगाया। कप्तान शुभमन गिल और टीम मैनेजमेंट ने नायर पर पूरा भरोसा जताया, लेकिन अपने खेल से वह इस पर खरे नहीं उतर पाए। ऐसे में भारतीय टेस्ट स्क्वाड में उनकी जगह पर तलवार लटक गई है। इंग्लैंड में उनके खराब प्रदर्शन के बाद अब उनका अगली टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल होना मुश्किल लग रहा है।

यह भी पढ़ें:

इंग्लैंड के बाद अब भारत की इस टीम के साथ होगी अगली टेस्ट सीरीज, खेले जाएंगे कुल इतने मैच

IND vs ENG: कपिल देव भी हो गए पीछे, मोहम्मद सिराज से अब सिर्फ 2 भारतीय गेंदबाज रह गए आगे

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *