मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट का टायर हुआ पंक्चर, 4 घंटे तक परेशान हुए यात्री


IndiGo flight
Image Source : PTI/REPRESENTATIVE PIC
इंडिगो की फ्लाइट का टायर हुआ पंक्चर

जबलपुर: मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर इस फ्लाइट का टायर पंक्चर हो गया। इसकी वजह से उड़ान चार घंटे से ज्यादा देरी के बाद भरी गई। उड़ान में हुई देरी की वजह से यात्री परेशान दिखे। न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से ये जानकारी सामने आई है।

क्या है पूरा मामला?

मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित डुमना हवाई अड्डे पर सोमवार को यह घटना घटी। दरअसल इंडिगो के एक विमान के टायर में खराबी आ गई, जिसकी वजह से फ्लाइट को रोकना पड़ा और फिर इसे उड़ान भरने में 4 घंटे की देरी हुई।

अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई से आए विमान को यात्रियों को उतारने के बाद पार्किंग क्षेत्र (एप्रान) की ओर ले जाया जा रहा था, उसी समय ये पता लगा कि फ्लाइट के टायर में खराबी आ गई है।

हवाई अड्डे के निदेशक राजीव रतन पांडे ने बताया, “विमान दोपहर में मुंबई से डुमना पहुंचा था, और यात्रियों के सुरक्षित उतरने के बाद टायर क्षतिग्रस्त हुआ। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। टायर बदलने के कारण उत्पन्न हुई देरी के चलते, अधिकांश यात्रियों को बेंगलुरु और दिल्ली के रास्ते उनके गंतव्य तक भेजा गया।”

पांडे ने बताया, “यह विमान दोपहर 12:40 बजे मुंबई वापस लौटने वाला था, लेकिन टायर की समस्या के कारण यह शाम करीब 5:30 बजे कुछ यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए रवाना हो सका।”

हालांकि इंडिगो के प्रवक्ता ने खबर लिखे जाने तक इस मामले पर कोई जानकारी नहीं दी है।

जुलाई में भी इंडिगो के विमान में आई थी समस्या

इससे पहले जुलाई में तिरुपति से हैदराबाद जा रहे विमान में खराबी आई थी और 40 मिनट बाद विमान को तिरुपति एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। इंडिगो के एयरबस A321neo ने रविवार शाम 7:42 बजे तिरुपति से उड़ान भरी थी। इसके बाद विमान ने लगभग 40 मिनट तक आकाश में चक्कर लगाने के बाद रात 8:34 बजे तिरुपति एयरपोर्ट पर सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग की थी। इस घटना के बाद, तिरुपति से हैदराबाद जाने वाली आखिरी उड़ान रद्द कर दी गई थी।

इस घटना पर इंडिगो के प्रवक्ता का बयान भी सामने आया था। प्रवक्ता ने कहा था, “20 जुलाई 2025 को तिरुपति से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6E 6591 में एक छोटी सी तकनीकी खराबी पाई गई। एहतियात के तौर पर, पायलटों ने विमान को वापस मोड़ने का फैसला किया और तिरुपति में सुरक्षित लैंडिग की। विमान का परिचालन फिर से शुरू करने से पहले जरूरी जांच की जाएगी। हमें अपने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद है और हमने उन्हें जलपान और होटल में ठहरने की सुविधा प्रदान करने सहित असुविधा को कम करने के सभी प्रयास किए हैं। सभी प्रभावित ग्राहकों को उनकी पसंद के अनुसार अगली उपलब्ध फ्लाइट में ट्रांसफर कर दिया गया है। टिकट कैंसिल करने पर पूरा रिफंड दिया गया है। इंडिगो में, हमारे ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *