यूपी: 46 जिलों में भीषण बारिश का अलर्ट जारी, कुछ इलाकों में विशेष चेतावनी, लखनऊ में स्कूल बंद


उत्तर प्रदेश में बारिश
Image Source : REPORTER
उत्तर प्रदेश में बारिश

यूपी में मानसून सक्रिय है जिसकी वजह से बारिश का दौर जारी है। प्रयागराज में कई इलाके बाढ़ में डूब चुके हैं तो वहीं वाराणसी समेत कई शहरों में नदियां उफान पर है। सोमवार के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के तराई और आगरा मंडल के करीब 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 31 अन्य जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है और 64 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। 

बाढ़ की चपेट में यूपी के कई जिले

यूपी के 17 जिले बाढ़ की चपेट में हैं, जिसमें प्रयागराज से बलिया तक गंगा के किनारे बसे इलाके ज्यादा प्रभावित हैं। तो वहीं, मिर्जापुर से बलिया तक गंगा उफान पर है। बाढ़ के हालात को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लोगों को अलर्ट किया गया है। बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए सीएम योगी ने 11 मंत्रियों की टीम गठित की है और ये मंत्री अपने-अपने इलाकों में जाकर राहत बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।  

वाराणसी में लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर

वाराणसी जिले में बाढ़ का संकट गहराता नजर आ रहा है। अस्सी क्षेत्र में घाटों को पार कर अब गंगा सड़कों की तरफ पहुंच चुकी है। लगातार  2- 3 फीट पानी बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय जल आयोग के रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह 6 बजे गंगा का जलस्तर 72 मीटर भी पार कर वर्तमान में 72.1 मीटर पहुंचा चुका है ।

कहीं ऑरेंज अलर्ट तो कहीं येलो अलर्ट जारी

सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मथुरा, हाथरस, आगरा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं, संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन व आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

लखनऊ में बंद किए गए स्कूल

लखनऊ के मलिहाबाद में सर्वाधिक 52.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।  माैसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी लखनऊ में अच्छी बारिश के आसार हैं। आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बूंदाबांदी का यह सिलसिला सोमवार और मंगलवार को भी जारी रह सकता है। लखनऊ में लगातार बारिश के मद्देनजर प्रशासन ने आज 12 वीं क्लास तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

सीतापुर में गिरी कच्ची दीवार, दो किशोरियों की मौत

सीतापुर  के सिधौली तहसीन के खैरनदेश नगर में बारिश की वजह से घर की कच्ची दीवार गिर गई, जिसमें दो किशोरियों, चांदनी और शिवानी की मौत हो गई। इस हादसे में उनके नाना घायल हो गए हैं। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *