ये वीडियो देख युजवेंद्र चहल की छाती पर लोटेंगे सांप? मिस्ट्री मैन संग दिखी नई गर्लफ्रेंड महवश, ऐसा है लोगों का रिएक्शन


Rj mahvash yuzvedra chahal
Image Source : @PALLAV_PALIWAL, RJ.MAHVASH/INSTAGRAM
मिस्ट्री मैन के साथ महवश और दूसरी तस्वीर में चहल के साथ।

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल भले ही फील्ड पर कोई खास कमाल न कर पा रहे हों, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ उन्हें खबरों में बनाए रखे है। बीते कई महीनों से लगातार उनकी चर्चा हो रही है। डांसर धनाश्री वर्मा से तलाक की खबरों ने पहले ही खूब सुर्खियां बटोरीं और अब आरजे महवश के साथ उनकी  करीबियां खासा ध्यान खींच रही हैं। दोनों के कथित अफेयर को लेकर इंटरनेट पर हलचल मची हुई है। सोशल मीडिया पर दोनों की दोस्ती को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कई लोग यह मान रहे हैं कि चहल और महवश एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, जबकि हाल ही में युजवेंद्र चहल ने इन सभी चर्चाओं को सिर्फ अफवाह करार दिया था। एक पॉडकास्ट में इन सभी अफवाहों को खारिज करते हुए चहल ने कहा कि वह और महवश अच्छे दोस्त हैं।

महवश पर लगे कई आरोप

इसके बावजूद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स महवश को निशाने पर ले रहे हैं। कुछ लोग उन्हें ‘होम ब्रेकर’ और ‘पति चोर’ जैसे अपमानजनक शब्दों से बुला रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि दोनों ने मिलकर धनश्री को धोखा दिया है। हालांकि, आरजे महवश ने भी ट्रोलर्स को कई बार करारा जवाब दिया है और स्पष्ट किया है कि वह इस तरह की नकारात्मकता से प्रभावित नहीं होतीं।, लेकिन इन सभी दावों के बावजूद दोनों अक्सर साथ देखे जाते हैं। आईपीएल के दौरान भी महवश, चहल लो खुलकर सपोर्ट करती रहीं। बर्थडे साथ मनाने से लेकर वेकेशन पर भी साथ जाने की तस्वीरें लगातार सामने आती रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी दोनों एक-दूजे के लिए पोस्ट करने से नहीं चूकते।

यहां देखें वीडियो

पहले चहल ने कही थी ये बात

इन अटकलों के बीच ही युजवेंद्र चहल ‘द ग्रेट इंडियन  कपिल शो’ में नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने आरजे  महवश संग डेटिंग की चर्चाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। कपिल ने जब चहल से पूछा कि फिर से प्यार की बातें शुरू हो गई हैं। इस पर चहल ने जवाब देते हुए कहा है कि पूरे भारत को तो तीन चार महीने पहले ही इसका पता चल गया। इतना कहकर वो हंस पड़े थे। इसको लोग उनका कंफर्मेशन मान बैठे और कहने लगे कि दोनों साथ हैं। अब एक बार फिर चर्चा हो रही है और इस बार लोगों का कहना है कि अब चहल का दिल फिर से टूटेगा और उन्हें एक बार फिर धोखा मिलेगा और इसके पीछे की एक वजह एक वीडियो है।

वायरल हुआ ये वीडियो

एक नया वीडियो वायरल हुआ है जिसने फिर से सबका ध्यान खींच लिया है। वीडियो में आरजे महवश देर रात किसी मिस्ट्री मैन के साथ नजर आ रही हैं। जब पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद करना चाहा, तो उन्होंने नाखुशी जाहिर की और गुस्से में मुंह बनाते हुए कैमरे की तरफ देखा। इसके बाद  मुंह फेर कर वो तेजी से वहां से चली गईं। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर इस पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, ‘हद हो गई, कभी किसी के साथ तो कभी किसी और के साथ, अब समझ नहीं आ रहा।’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘भाई (चहल) का दिल टूट जाएगा।’ तीसरे ने तो यह तक कह डाला, ‘उम्मीद है महवश यूजी को फेम और पैसों के लिए इस्तेमाल नहीं कर रहीं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ये वीडियो देखकर चहल की छाती पर तो सांप लोट जाएगा।’

फैंस हो रहे कंफ्यूज

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो में दिखने वाला शख्स कौन है, लेकिन इतना तय है कि यह वायरल होते ही लोगों की उत्सुकता और अफवाहों को और हवा दे गया है। इस पूरे मामले में किसी भी पक्ष ने अब तक आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन चहल के पॉडकास्ट इंटरव्यू और महवश के ट्रोल्स को जवाब से इतना जरूर साफ है कि फिलहाल वे दोनों इस रिश्ते को लेकर खुलकर कुछ नहीं कहना चाहते। फैंस अभी भी असमंजस में हैं कि क्या चहल और महवश के बीच कुछ चल रहा है या यह सिर्फ एक दोस्ती है, जिसे लोगों ने गलत समझ लिया है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *