
13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी सीरीज।
अगस्त के दूसरे हफ्ते यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ से लेकर रजनीकांत और नागार्जुन की ‘कुली’ जैसी फिल्में दस्तक देने वाली हैं। हाल ही में इन फिल्मों का ट्रेलर जारी किया गया, जिन्हें बेहद पसंद किया गया। दर्शकों के बीच सुपरस्टार्स वाली इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, जो 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। लेकिन, इन दो बिग बजट फिल्मों की रिलीज से पहले एक सीरीज के ट्रेलर ने हल्ला मचा दिया है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। हम बात कर रहे हैं नेटफ्लिक्स की अपकमिंग स्पाई थ्रिलर सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ की, जिसमें प्रतीक गांधी लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
प्रतीक गांधी बने रॉ एजेंट
‘फुले’ में अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों के दिल जीतने के बाद, प्रतीक गांधी आगामी नेटफ्लिक्स स्पाई थ्रिलर सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ में एक जासूस की भूमिका में नजर आने वाले हैं, जिसे लेकर उनके फैंस बेहद उत्सुक हैं। सीरीज की कहानी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के एजेंट विष्णु शंकर की कहानी बताती है, जो पाकिस्तान के अंदर एक खतरनाक मिशन को अंजाम देता है। हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर जारी किया गया, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
1970 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है सीरीज
सीरीज की कहानी 1970 के दशक की उथल-पुथल भरी पृष्ठभूमि पर आधारित है। वो दौर जब एक छोटी सी चूक वैश्विक परमाणु युद्ध को जन्म दे सकती थी। “सारे जहां से अच्छा” भारत के रॉ और पाकिस्तान के आईएसआई के बीच रणनीतिक टकराव के एक घातक खेल को दर्शाती है। इस सीरीज में प्रतीक गांधी के साथ सनी हिंदुजा भी नजर आएंगे। ट्रेलर पर प्रतिक्रिया देते हुए दर्शकों का कहना है कि प्रतीक की यह सीरीज बेहद दिलचस्प लग रही है क्योंकि ट्रेलर सस्पेंस और रोमांच से भरा हुआ है। ट्रेलर में प्रतीक गांधी और सनी हिंदुजा के अलावा रजत कपूर, कृतिका कामरा, अनूप सोनी और तिलोत्तमा शोम भी नजर आ रहे हैं।
सारे जहां से अच्छा की रिलीज डेट
‘सारे जहां से अच्छा’ 13 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। यह शो सुमित पुरोहित द्वारा निर्देशित और अभिजीत खुमान, कुणाल कुशवाह, भावेश मंडालिया, इशराक शाह, शिवम शंकर, गौरव शुक्ला और मेघना श्रीवास्तव द्वारा लिखित है। गौरव इस शो के क्रिएटर भी हैं. सारे जहां से अच्छा का निर्माण बॉम्बे फेबल्स द्वारा किया गया है।