
महावतार नरसिम्हा
पौराणिक कथाओं और संस्कृति का लोगों से हमेशा खास जुड़ाव रहा है। यही वजह है कि इन विषयों पर कई फिल्में बनी हैं। इस लिस्ट में एक नया नाम भी जुड़ गया है जो अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित एनिमेटेड पौराणिक एक्शन फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा‘ है। ये फिल्म 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से लेकर अब तक चल रही है। जहां ज्यादातर भारतीय फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई हैं, वहीं ‘महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। इस फिल्म की कहानी, एनीमेशन क्वालिटी और आध्यात्मिक गाथा ने लोगों का दिल जीत लिया है। इसे सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि दर्शकों से भी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। अगर आप यह फिल्म ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। 100 करोड़ी महावतार नरसिम्हा आप ओटीटी पर भी देख सकते हैं।
महावतार नरसिम्हा ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी?
‘महावतार नरसिम्हा’ की शानदार सफलता के बाद प्रशंसक इसके ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, निर्माताओं ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन ट्रेड एनालिस्ट रोहित जायसवाल ने कुछ अपडेट शेयर की है। उन्होंने इंडिया टाइम्स को बताया कि महावतार नरसिम्हा के हिंदी संस्करण के जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने की 50% संभावना है। हालांकि, इस बात की भी पूरी संभावना है कि फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम जैसी भाषा में अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। रोहित ने आग कहा, ‘यह एक होम्बले फिल्म है इसलिए इसके जियो हॉटस्टार पर जाने की 50% संभावना है।’ यह अटकलें होम्बले फिल्म्स के साथ प्लेटफॉर्म के पिछले रिलीज पर आधारित हैं, जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि प्रोडक्शन हाउस की पिछली फिल्मों जैसे प्रभास की ‘सलार’ और ‘राजकुमारा’ के हिंदी संस्करण भी इसी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुए थे। फिलहाल, ‘महावतार नरसिम्हा’ सिनेमाघरों में अच्छी कमाई कर रही है और ओटीटी पर इसकी रिलीज की तारीख इस बात पर निर्भर करेगी कि यह बॉक्स ऑफिस पर कब तक तहलका मचाती है। रोहित जायसवाल के अनुसार, ये फिल्म अगस्त या सितंबर 2025 के अंत तक में ओटीटी पर दस्तक दे सकती है।
महावतार नरसिम्हा की कहानी
भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित इस फिल्म की कहानी अध्याय महावतार नरसिम्हा की गाथा से प्रेरित है। यह शक्तिशाली राक्षस राजा हिरण्यकश्यप की कहानी पर केंद्रित है, जिसने भगवान विष्णु के वराह अवतार से अपने भाई हिरण्याक्ष की मृत्यु का बदला लेने का संकल्प लिया था। चूंकि राजा सत्ता का लालची था, इसलिए उसने खुद को भगवान घोषित करने का फैसला किया। इसके बाद वह ब्रह्मांड के सभी लोगों के लिए खतरा बन जाता है और उसका पुत्र प्रह्लाद, विष्णु का भक्त बना जाता है। अपने पिता के लाख प्रयासों के बावजूद, प्रह्लाद भगवान की पूजा करना बंद नहीं करता और बाद में भगवान विष्णु का प्रचंड नरसिंह अवतार हिरण्यकश्यप का अंत कर देता है।
100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई महावतार नरसिम्हा
‘महावतार नरसिम्हा’ अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित एक एनिमेटेड फिल्म है। हिंदी संस्करण में आदित्य राज शर्मा, हरिप्रिया मट्टा और संकेत जायसवाल ने इसे दमदार आवाज दी है। इसे IMDb पर 9.5 रेटिंग मिली। होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस के विजय किरागंदूर ने इसे बनाने में मदद की है। 20 करोड़ रुपये के मामूली बजट के बावजूद, फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।