
Scotland Trains Canceled and Events called off Due to Storm Floris
लंदन: स्कॉटलैंड में दुर्लभ ग्रीष्मकालीन तूफान ‘फ्लोरिस’ के चलते प्रशासन ने ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी हैं, पार्क बंद कर दिए गए हैं और लोगों को घरों में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। ब्रिटेन के मौसम विभाग ने स्कॉटलैंड के लिए ‘एम्बर’ स्तर की चेतावनी जारी की है, जिसका अर्थ है कि तेज हवाओं और भारी बारिश के चलते जीवन और संपत्ति को गंभीर खतरा हो सकता है, विशेषकर तटीय इलाकों में जहां बड़ी लहरें उठ सकती हैं।
बेहद तेज गति से चल सकती हैं हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार, तूफान की वजह से हवा की गति 137 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। यह तूफान ऐसे समय आया है जब स्कॉटलैंड में पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है। राजधानी एडिनबरा में जारी विश्व प्रसिद्ध ‘एडिनबरा फ्रिंज फेस्टिवल’ और अन्य सांस्कृतिक आयोजनों में हजारों लोग भाग ले रहे हैं। शहर के प्रमुख पर्यटन आकर्षणों में से एक ‘एडिनबरा मिलिट्री टैटू’ ने सोमवार को एडिनबरा कैसल में होने वाला बैगपाइपर और ड्रमवादकों की प्रस्तुति रद्द कर दी है। स्कॉटलैंड में कई ट्रेन सेवाएं और कुछ नौका सेवाएं रद्द कर दी गई हैं।
तूफान से ये हिस्से हो सकते हैं प्रभावित
मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफान उत्तरी आयरलैंड, वेल्स और उत्तरी इंग्लैंड के कुछ हिस्सों को भी प्रभावित कर सकता है। स्कॉटलैंड सरकार की मंत्री एंजेला कॉन्स्टेंस ने लोगों से यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा, ‘‘इस स्थिति को गर्मियों की बजाय सर्दियों की स्थिति की तरह देखें। कृपया सुनिश्चित करें कि आपके पास गर्म कपड़े, खाना, पानी, पर्याप्त ईंधन और पूरी तरह से चार्ज मोबाइल फोन हो।’’ ट्रेन सेवा प्रदाता ‘स्कॉटरेल’ ने लोगों से अनुरोध किया है कि वो तंबू, तिरपाल या फर्नीचर जैसे सामान को अच्छी तरह से बांधकर रखें, ताकि वो तेज हवा में उड़कर रेल पटरियों या उपकरणों को नुकसान ना पहुंचाएं। (एपी)
यह भी पढ़ें:
जापान की सबसे बुजुर्ग महिला हैं ये रिटायर्ड डॉक्टर, उम्र है 114 साल; जानें इनकी लंबी जिंदगी का राज
America Plane Crash: अमेरिका में फिर हुआ विमान हादसा, समुद्र में क्रैश हुआ प्लेन
ये है पाकिस्तान का हाल! कराची में बिजली कटौती के बीच पानी की कमी से मचा हाहाकार