
करिश्मा कपूर।
फिल्मी परिवार के बच्चे एक्टिंग के दुनिया में आसानी से कदम रखते हैं, लेकिन ऐसा कम ही होता है कि वो अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लें। कई बार ये स्टारकिड्स छाप छोड़ते हैं तो कई बार इनकों दर्शक नजरअंदाज कर देते हैं। आज आपको एक ऐसी स्टारकिड के बारे में बताएंगे, जो फिल्मों में कदम रखते ही लोगों के दिलों पर राज करने लगी थीं। बॉलीवुड के सबसे नामी और प्रभावी परिवार में जन्मी ये एक्ट्रेस सिर्फ 16 साल की छोटी उम्र में ही इंडस्ट्री में कदम रखे और अपनी एक्टिंग का लोहा भी मनवाया। शाहरुख, सलमान, आमिर खान, अक्षय कुमार से लेकर गोविंदा तक, हर नामी सितारे के साथ ये कई सुपरहिट फिल्में भी दे चुकी हैं। कहा जाता है कि एक दौर ऐसा आया था जब उनके साथ एक्टर्स काम करने के लिए तरसते थे।
बन गई थीं नंबर 1 हीरोइन
लगातार बढ़ती फैन फॉलोइंग के साथ ये एक्ट्रेस बॉलीवुड की नंहर 1 हीरोइन बन गईं। अगर आप श्रीदेवी, जूही चावला, काजोल, रानी मुखर्जी, माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी में से किसी का नाम सोच रहे हैं तो आप गलत हैं। ये हसीना कपूर खानदान की लाडली बेटी करिश्मा कपूर हैं, जो इस फैमिली की लेगेसी को आगे ले जाने वाली पहली बेटी थीं। उनसे पहले कपूर खानदान की लड़कियां फिल्मों से दूर ही रहती थीं। करिश्मा ने सारी बाधाएं तोड़ते हुए फिल्मों में कदम रखा और बॉलीवुड में छा गईं। करिश्मा कभी बच्चन परिवार की बहू बनने वाली थी, लेकिन उसने अभिषेक बच्चन को छोड़कर उन्होंने करोड़पति बिजनेसमैंन संजय कपूर का साथ चुना।
यहां देखें पोस्ट
तीनों खान संग किया काम
90 के दशक में करिश्मा कपूर ने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के दम पर माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन, काजोल, जूही चावला और शिल्पा शेट्टी जैसी हीरोइनों को भी पीछे छोड़ दिया था। 1991 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से करिश्मा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। करिश्मा कपूर ने उस दौर में बॉलीवुड के तीनों खान यानी आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान के साथ सुपरहिट फिल्में दीं। आमिर खान के साथ ‘राजा हिंदुस्तानी’ में उनके काम को काफी पसंद किया गया और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ती नजर आईं। सलमान खान के साथ करिश्मा ने ‘जुड़वा’, ‘बीवी नंबर 1’ और शाहरुख खान के साथ ‘दिल तो पागल है’ और ‘शक्ति’ जैसी फिल्मों में काम किया और हर किसी फेवरेट हीरोइन बन गईं।
कुछ ही साल चला दोनों का रिश्ता
अब करिश्मा 51 साल की उम्र में भी खुद को काफी फिट रखा है और बेहद खूबसूरत लगती हैं। लोगों को उनका स्टाइल काफी पसंद है। वैसे करिश्मा ने अपने करियर के पीक पर साल 2003 में फिल्में छोड़ने का फैसला किया और उद्योगपति संजय कपूर से शादी कर ली, जिनका इसी साल 12 जून को निधन हो गया। एक-दूसरे पर कई आरोप लगाने के बाद, करिश्मा और संजय ने साल 2016 में तलाक ले लिया था, जिसके बाद करिश्मा अपने बच्चों बेटी समायरा कपूर और बेटे कियान राज कपूर के साथ दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो गईं।
इस फिल्म से किया कमबैक
फिल्मों से लंबी दूरी के बाद करिश्मा ने साल 2012 में सुपरनैचुरल थ्रिलर ‘डेंजरस इश्क’ से वापसी की। फिल्म में उनका किरदार काफी ग्लैमरस था, लेकिन बावजूद इसके यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। 2024 में करिश्मा मिस्ट्री थ्रिलर ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आईं, यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस बार दर्शकों ने फिल्म में उनके काम को सराहा।
