1955 के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐसा करिश्मा, इंडिया-इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने मिलकर ठोक दिए इतने शतक


KL Rahul & Rishabh Pant
Image Source : GETTY
केएल राहुल & ऋषभ पंत

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने मिलकर खूब रन बनाए। यही कारण है कि इंग्लैंड और भारत के बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 21 शतक लगाए। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा दूसरी बार हुआ जब एक टेस्ट सीरीज में 21 शतक लगे हों। इससे पहले 1955 में ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई सीरीज में हुआ था। उस सीरीज में दोनों टीमों को मिलाकर कुल 21 शतक लगे थे।

शुभमन गिल ने इस सीरीज में लगाए सबसे ज्यादा चार शतक

इंडिया-इंग्लैंड सीरीज की बात करें तो यहां भारतीय टीम की तरफ से कुल 12 शतक लगे। इस सीरीज में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 4 शतक लगाए। उनके अलावा केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत 2-2 शतक लगाने में कामयाब रहे। वहीं रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के बल्ले से एक-एक शतकीय पारियां देखने को मिली। इंग्लैंड की बात करें तो वहां जो रूट ने सबसे ज्यादा 3 शतक लगाए। उनके अलावा हैरी ब्रूक के बल्ले से दो शतकीय पारी देखने को मिली। वहीं बेन डकेट, जैमी स्मिथ, ओली पोप और बेन स्टोक्स एक-एक सेंचुरी लगाने में कामयाब रहे।

IND-ENG सीरीज में शुभमन गिल ने बनाए सबसे ज्यादा रन

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो वहां टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का नाम सबसे ऊपर है। उन्होंने इस सीरीज में पांच मैचों की 10 पारियों में 75.40 के औसत से 254 रन बनाए। दूसरे नंबर पर जो रूट का नाम है। रूट के बल्ले से 5 मैचों में 537 रन आए। केएल राहुल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे। उन्होंने इस सीरीज में 532 रन बनाए। चौथे नंबर पर रवींद्र जडेजा का नाम है। जडेजा 5 मैचों की 10 पारियों में 516 रन बनाने में कामयाब रहे।

इंडिया और इंग्लैंड के बीच इस वक्त ओवल में सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में आज पांचवें दिन का खेल होगा। आखिरी दिन इंग्लैंड को इस मैच जीतने के लिए 35 रन बनाने होंगे, वहीं टीम इंडिया को इस मैच को जीतने के लिए 4 विकेट लेने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में मोहम्मद सिराज ने किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने दूसरे गेंदबाज

जीत के लिए भारत को 3 नहीं, लेने होंगे 4 विकेट; चोटिल होने के बाद भी खेलने को तैयार क्रिस वोक्स

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *