A फॉर अखिलेश, D फॉर डिंपल, M फॉर मुलायम… स्कूल के बच्चों को सियासी ABCD पढ़ाने वाले सपा नेता पर FIR


SP Leader Farhad alam
Image Source : INDIA TV
सियासी एबीसीडी पढ़ाने वाले नेता पर FIR

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में स्कूल के बच्चों को सियासी एबीसीडी पढ़ाने वाले समाजवादी पार्टी के नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सपा नेता फरहाद आलम का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह स्कूल के बच्चों को सियासत की एबीसीडी पढ़ा रहे थे। हालांकि, उनकी एबीसीडी में सिर्फ समाजवादी पार्टी के नेताओं के नाम ही शामिल थे। सहारनपुर पुलिस की तरफ से एक वीडियो जारी कर बताया गया कि एक स्थानीय समाजवादी पार्टी नेता के खिलाफ पीडीए पाठशाला के दौरान बच्चों को कथित तौर पर राजनीतिक वर्णमाला सिखाने के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि बच्चों को “ए फॉर अखिलेश”, “बी फॉर बाबासाहेब”, “डी फॉर डिंपल” और “एम फॉर मुलायम सिंह यादव” पढ़ाया गया था। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि कल्लरपुर गुर्जर गांव निवासी मेन सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें सपा नेता फरहाद आलम गाडा पर तथाकथित पीडीए पाठशाला में राजनीतिकरण वाले अक्षरों का प्रयोग कर पाठ पढ़ाने का आरोप लगाया गया है।

अखिलेश यादव ने की आलोचना

यह मामला तब सामने आया जब कथित तौर पर गडा के रामनगर स्थित आवास पर फिल्माया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया और तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहे बच्चे कथित तौर पर एक निजी स्कूल के छात्र थे और स्कूल यूनिफॉर्म पहने हुए दिखाई दे रहे थे। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एफआईआर को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, “पढ़ाई करने पर तो अंग्रेज भी एफआईआर नहीं करते थे। भाजपा का शिक्षा-विरोधी चेहरा अब जनता के सामने आ गया है। अब भाजपा हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। निंदनीय।”

पूरे जिले में पीडीए पाठशाला की योजना- फरहाद

इस बीच, फरहाद गाडा ने अपना बचाव करते हुए कहा कि पीडीए पाठशाला केवल वर्णमाला सिखाने पर केंद्रित नहीं थी, बल्कि इसका उद्देश्य बच्चों को समाजवादी विचारधारा के महापुरुषों से परिचित कराना था। उन्होंने पूरे जिले में इसी प्रकार के स्कूल स्थापित करने की अपनी योजना भी व्यक्त की।

पीडीए पाठशाला को लेकर एक और नेता पर मामला दर्ज

समाजवादी पार्टी की नेता रचना सिंह गौतम के खिलाफ कानपुर के बिल्हौर ब्लॉक के शाहमपुर गढ़ी गांव में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के बाहर कथित रूप से अनधिकृत “पीडीए पाठशाला” आयोजित करने के आरोप में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने भदोही में एक अन्य सपा नेता और करीब एक दर्जन अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है, जिन पर उत्तर प्रदेश सरकार की कम नामांकन वाले स्कूलों के विलय की योजना के खिलाफ प्रदर्शन में स्कूली बच्चों को कथित रूप से शामिल करने का आरोप है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *