IND vs ENG: भारत की जीत पर झूमा बॉलीवुड, सितारों ने यूं जताई खुशी


India vs England 5th Test Day 5
Image Source : GETTY
भारतीय क्रिकेट टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई, 2025 को शुरू हुआ और 4 अगस्त, 2025 को खत्म हुआ। भारतीय टीम ओवल टेस्ट को 6 रन से जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर करवाने में सफल रही। मोहम्मद सिराज की गेंद पर गस एटकिंसन बोल्ड हुए और पूरी भारतीय टीम जीत का जश्न मनाने लगी। भारत की ओवल में टेस्ट फॉर्मेट में यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले सितंबर 2021 में इंग्लैंड को 157 रन से हराया था। अब टीम इंडिया ने मैच जीत लिया और भारत की जनता के साथ-साथ करीना कपूर खान, ‘बाहुबली’ डायरेक्टर, सुनील शेट्टी जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर टीम को बधाई दी।

अपने बेटे अहान शेट्टी के साथ ओवल में मैच देखने आए सुनील शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ‘ओवल में दो शानदार दिन! क्या शानदार खेल और क्या शानदार जीत! कम ऑन इंडिया, मेरा इंडिया।’

अर्जुन कपूर ने मोहम्मद सिराज के लिए एक लंबा नोट साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘@mohammedsirajofficial मियां क्या बात है!!! दिल खोल के जश्न मनाओ आप… जो होकर न हुआ उसके बावजूद उसे पकड़ा और पांचवें दिन इस तरह गेंदबाजी करके सीरीज ड्रा कराओ!!! आपने जो जज्बा दिखाया उसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज के कई योग्य विजेताओं के बीच मेरे लिए आप हो!!! देश के लिए लड़के के जीते हो आज! जय हिंद!’

Arjun Kapoor

Image Source : INSTAGRAM/@ARJUNKAPOOR

अर्जुन कपूर

करीना कपूर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘जय हिंद।’ वहीं, अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर बधाई देते हुए लिखा, ‘क्या लड़ाई थी। क्या अंत हुआ। टीम इंडिया दिग्गजों की तरह खेलते हैं!’

Anil Kapoor

Image Source : INSTAGRAM/@ANILSKAPO

अनिल कपूर

रितेश देशमुख ने बाजीगर से शाहरुख खान के फेमस डायलॉग का इस्तेमाल किया और ट्वीट किया, ‘हारकर जीतने वाले को टीम इंडिया कहते हैं! क्या अविश्वसनीय जीत है – 5वें टेस्ट को जीतने के लिए सच्ची हिम्मत दिखाने और सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ने के लिए टीम इंडिया को बहुत-बहुत बधाई – @ShubmanGill एक शेर की तरह पैक का नेतृत्व करने के लिए, @mdsirajofficial स्विंग पर सुल्तान, @GautamGambhir आपका कभी हार न मानने वाला रवैया मैदान पर दिखा। ये ऐसे क्षण हैं जो जीवन भर हमारी यादों में अंकित रहेंगे। हिंदुस्तान जिंदाबाद !!!’

अनुपम खेर ने भी ट्वीट किया, ‘टीम इंडिया जिंदाबाद!!! जय हिंद!’

राजामौली ने भारत को बधाई देते हुए लिखा, ‘सिराज मिया… क्या जादू है!!! प्रसिद्ध का दोहरा प्रहार!!! ओवल में भारत ने वापसी की!!! टेस्ट क्रिकेट… इसके आस-पास भी कुछ नहीं। टीम इंडिया’

एक्ट्रेस सैयामी खेर ने ट्वीट किया, ‘हे भगवान… जैसे @SrBachchan ने कहा था कि यही तो जिंदगी जीने लायक बनाता है! बहुत खुशी की बात है कि वोक्स ने घूमर नहीं किया!क्या कमाल की सीरीज है! मुझे यकीन नहीं हो रहा कि हमने क्या देखा।’

करण वीर मेहरा ने लिखा, ‘शानदार जीत टीम इंडिया, बधाई’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *