
बेन स्टोक्स और शुभमन गिल
ICC Test Rankings: भारत और इंग्लैंड के बीच लंबी टेस्ट सीरीज अब खत्म हो चुकी है। जून में शुरू हुई पांच मैचों की सीरीज का समापन अगस्त में जाकर हुआ है। सोमवार को पांचवें टेस्ट का आखिरी दिन था। सीरीज में भारत और इंग्लैंड ने दो दो मैच अपने नाम किए। एक मैच बराबरी पर समाप्त हुआ। तो क्या इस सीरीज के बाद आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भी कुछ बदलाव हुआ है। चलिए एक नजर इस पर भी डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर
आईसीसी की टीम टेस्ट रैंकिंग में इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले नंबर पर काबिज है। ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग इस वक्त 124 की चल रही है। ऑस्ट्रेलिया के अंक भी इस वक्त 3732 हैं। इसके बाद बात अगर दूसरे नंबर की करें तो साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे नंबर पर है। साउथ अफ्रीका की रेटिंग 115 की चल रही है। दोनों टीमों ने पिछले कुछ वक्त में कमाल का खेल दिखाया है।
इंग्लैंड की टीम नंबर तीन और टीम इंडिया नंबर चार पर काबिज
अब बात करते हैं इंग्लैंड की। जो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिलहाल तीसरे नंबर पर है। इंग्लैंड की रेटिंग 112 की है। टीम के पास अभी 4469 अंक हैं। इंग्लैंड की टीम को बहुत ज्यादा फायदा नहीं मिला है। टीम को भले ही दो मैचों में जीत मिली हो, लेकिन टीम दो मैच हारी भी है। यानी सीरीज से पहले जहां टीम थी, वहीं पर अभी भी है। ऐसा ही कुछ हाल भारतीय टीम का भी है। भारतीय टीम की रेटिंग इस वक्त 107 की है। टीम इस वक्त नंबर चार पर है। यानी भारत को भी कुछ ज्यादा फायदा नहींं मिला है। लेकिन इंग्लैंड जैसी टीम के घर जाकर सीरीज बराबरी पर छुड़ाना और नंबर चार की कुर्सी पर कब्जा बरकरार रखना ही उनके लिए बड़ी उपलब्धि है।
ये है बाकी टीमों का हाल
इन चार टीमों के अलावा बाकी किसी की भी रेटिंग 100 से ज्यादा की नहीं है। न्यूजीलैंड की टीम नंबर 5 पर है, जिसकी रेटिंग 95 की है। श्रीलंका की रेटिंग 88 है और टीम छठे स्थान पर है। सातवें नंबर पर पाकिस्तान की टीम है, जिसकी रेटिंग इस वक्त 78 की चल रही है। वेस्टइंडीज की टीम 72 की रेटिंग के साथ नंबर आठ पर है। यानी कुल मिलाकर देखें तो भारतीय टीम फिलहाल ज्यादा आगे तो नहीं जा पाएगी, लेकिन उसके सामने नीचे जाने का भी कोई खतरा नहीं है।